नाइजीरिया पर अर्जेंटीना की रोमांचक जीत के बाद दिग्गज फुटबॉलर डिएगो माराडोना को अस्पताल ले जाना पड़ गया। अपने धमाकेदार प्रदर्शन के दम पर अर्जेंटीना को साल 1986 में दूसरा फीफा वर्ल्ड कप दिलाने वाले माराडोना उस वक्त अस्वस्थ हो गए जब अर्जेंटीना ने नाइजीरिया को 2-1 से हराकर अंतिम-16 में एंट्री कर ली। डिएगो माराडोना ने साल 1997 में अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल को अलविदा कह दिया था, लेकिन रूस में खेले जा रहे मौजूदा वर्ल्ड कप के दौरान माराडोना अभी भी प्रशंसकों के आकर्षण का केंद्र हैं।
बता दें कि स्टार खिलाड़ी लियोनेल मेसी और मार्कोस रोजो के शानदार गोल की बदौलत अर्जेंटीना ने नाइजीरिया को 2-1 से हराकर अंतिम-16 में एंट्री कर ली। अर्जेंटीना की टीम पर टूर्नामेंट के दूसरे चरण में पहुंचने को लेकर दबाव था। आखिरकार ग्रुप चरण के आखिरी मुकाबले में उसने शानदार खेल दिखाया और टूर्नामेंट में अपनी पहली जीत दर्ज की। मेसी ने 14वें मिनट में शानदार गोल दागकर टूर्नामेंट में अपना पहला गोल दर्ज किया और अर्जेंटीना को बढ़त दिला दी। हालांकि खेल के दूसरे हाफ में नाइजीरिया ने बराबरी कर ली थी। लेकिन अंतिम क्षणों में अर्जेंटीना के लिए रोजो ने गोल दागकर अपनी टीम को टूर्नामेंट के बाहर होने के संकट से बचा लिया।
अर्जेंटीना का इससे पहले आइसलैंड के खिलाफ मैच ड्रॉ रहा और क्रोएशिया ने उन्हें पराजित किया था। जबकि, नाइजीरिया की बात की जाए तो पहले मैच में क्रोएशिया से मिली हार के बाद टीम ने अगले मैच में आइसलैंड को आसानी से 2-0 से हराया था।