दुनिया भर के फुटबॉल प्रेमियों को चौंकाते हुए क्रोएशिया पहली बार फीफा वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंच गया है। बुधवार को खेले गए दूसरे सेमीफाइनल में उसने इंग्लैंड को 2-1 से हराया। फाइनल में उसका मुकाबला 1998 की चैंपियन टीम फ्रांस से होगा। इसी के साथ इंग्लैंड का बड़ा सपना टूट गया।
क्रोएशिया के आखिरी गोल से पहले तक इंग्लैंड के समर्थकों ने उम्मीद नहीं छोड़ी थी। लेकिन इस दिग्गज टीम को मिली हार ने उनका मजा किरकिरा कर दिया। इंग्लैंड टीम के फैंस ने क्रोएशिया के खिलाफ पहला गोल होते ही करीबन 10,000 डालर मूल्य की बियर बेकार में ही बहा दी।
England fans in Hyde Park waste about $10,000 in beer on team’s first goal against Croatia pic.twitter.com/lfCxGZfqNW
— Darren Rovell (@darrenrovell) July 11, 2018
इंग्लैंड की टीम का 52 साल बाद दूसरी बार फाइनल में जगह बनाने का ख्वाब भी टूट गया। इंग्लैंड ने 1966 में फाइनल में जगह बनाई थी और तब अपनी सरजमीं पर कामयाबी पाई थी। लेकिन विश्व कप कप इतिहास में केवल दूसरी बार सेमीफाइनल में खेल रही क्रोएशिया की टीम ने दिग्गज इंग्लैड को जबरदस्त मात दे दी। इससे पहले क्रोएशिया फ्रांस में 1998 में सेमीफाइनल में पहुंची थी और तब उसे मेजबान टीम के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा।
अब इंग्लैंड की टीम अब तीसरे स्थान के प्ले ऑफ में 14 जुलाई को सेंट पीटर्सबर्ग में बेल्जियम से भिड़ेगी। फाइनल 15 जुलाई को लुजनिकी स्टेडियम में ही खेला जाएगा।