Advertisement

स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो चौथी बार पिता बने

स्पैनिश क्लब रियल मैड्रिड और पुर्तगाल के स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो चौथी बार पिता बन गए...
स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो चौथी बार पिता बने

स्पैनिश क्लब रियल मैड्रिड और पुर्तगाल के स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो चौथी बार पिता बन गए हैं। उनकी गर्लफ्रेंड जार्जिना रौद्रिगेज ने लड़की को जन्म दिया है ।

रोनाल्डो ने ट्विटर पर लिखा, ‘‘अलाना मार्तिना का अभी जन्म हुआ है। जियो और अलाना दोनों ठीक है। हम बहुत खुश हैं।’’


रोनाल्डो जुड़वा बच्चों इवा और मातेओ के भी पिता हैं। उन्होंने अपनी, जार्जिना और सात बरस के बेटे क्रिस्टियानो जूनियर की तस्वीर भी ट्विटर पर डाली है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad