18वें एशियाई खेलों के 12वें दिन जिंसन जॉन्सन ने 1500 मीटर रेस इवेंट में भारत को एक और गोल्ड दिलाया।भारत की ओर से जिंसन ने पुरुषों के 1500 मीटर दौड़ में गोल्ड मेडल जीता। वहीं 4x400 मीटर दौड़ में महिलाओं ने लगातार पांचवीं बार भारत के लिए स्वर्ण पदक हासिल किया।
-पीयू चित्रा ने जहां महिलाओं की 1500 मीटर दौड़ में कांस्य पदक हासिल किया, तो पुरुषों की 4x400 रिले टीम ने सिल्वर पदक पर कब्जा जमाया।
- सीमा पुनिया ने महिला डिस्कस थ्रो में भारत को कांस्य पदक दिलाया। उन्होंने 62.26 मीटर का थ्रो किया। इस स्पर्धा का स्वर्ण चीन यांग चेन ने और उनकी हमवतन बिन फेंग ने रजत पदक जीता। यांग ने 65.12 और बिन ने 64.25 मीटर का थ्रो किया। भारत के इस एशियाड में अब 59 पदक हो गए हैं। इनमें
महिला स्क्वैश टीम सेमीफाइनल में, पदक पक्का
दीपिका पल्लीकल और जोशना चिनप्पा के हारने से भारतीय महिला स्क्वैश टीम को ग्रुप बी हॉन्गकॉन्ग से 1-2 से हार का सामना करना पड़ा। हालांकि, भारतीय टीम ने सेमीफाइनल में पहुंचने के साथ ही कांस्य पदक पक्का कर लिया। भारत इस हार के बाद भी ग्रुप बी में दूसरे स्थान पर रहा। अब सेमीफाइनल में उसका मुकाबला पूल ए में टॉप पर रहने वाले मलेशिया से होगा। दीपिका और जोशना को क्रमश: जोए चान और एनी यू से 1-3 और 0-3 से हार का सामना करना पड़ा। हालांकि, सुनैना कुरुविला ने जी लोक हो को हराया। सुनैना का यह पहला एशियाड है। वे दीपिका की कजिन हैं। उन्होंने 0-2 से पिछड़ने के बावजूद 5-11, 13-15, 11-6, 11-9, 14-12 से जीत हासिल की। भारतीय महिला टीम ने 2014 इंचियोन एशियाड में रजत पदक जीता था।
सिर्फ 18 मिनट में जीते अंचत, प्री-क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई
भारत के अंचत शरत कमल ने टेबल टेनिस में पुरुष एकल के प्री-क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। अंचत ने आखिरी-32 के मुकाबले में पाकिस्तान के 52 साल के आसिम मोहम्मद कुरैशी को मात दी। इंचियोन एशियाई खेलों में क्वार्टर फाइनल तक का सफर तय करने वाले अंचत ने कुरैशी को 18 मिनट में 4-0 (11-4, 11-8, 11-7, 11-5) से मात दी।
पुरुष वॉलीबॉल में म्यांमार से हारा भारत
म्यांमार ने पुरुष वॉलीबॉल में भारत को पांच गेम तक चले मुकाबले में 3-2 से हराया। म्यांमार ने पहला सेट 25-21 से जीता। दूसरे सेट में भारत ने 25-18 से जीत हासिल की। तीसरे सेट में म्यांमार ने फिर बाजी मारी और भारत को 27-25 से हरा दिया। चौथे गेम में भारत ने 25-15 से जीत हासिल कर मैच को रोमांचक मोड़ पर पहुंचाया। आखिरी और निर्णायक गेम में म्यांमार ने भारत को 15-13 से मात दी। यह मुकाबला एक घंटे 47 मिनट तक चला।
कुराश में दानिश, ज्योति, अमीशा, दिवेश हारे
पारंपरिक मार्शल आर्ट के खेल कुराश में भारतीय खिलाड़ियों ने निराश किया। ज्योति टोकस, अमीशा टोकस, दानिश शर्मा तथा दिवेश अपने-अपने मुकाबले हारकर पदक की होड़ से बाहर हो गए। पुरुषों के 90 किग्रा वर्ग के राउंड-32 में दानिश ने इंडोनेशिया के मोहम्मद दिफा अलफेस को 3-0 और राउंड-16 में फिलीस्तीन के मोहनाद अबुइदा को 10-0 से हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई थी। हालांकि, क्वार्टर फाइनल में कुवैत के हुसेन मिसिरी से भारतीय एथलीट को 0-10 से शिकस्त झेलनी पड़ी। 90 किग्रा में दिवेश को भी राउंड-16 में बाहर होना पड़ा। उन्हें उज्बेकिस्तान के याख्यो इमामोव ने 10-0 से हराया। महिला 78 किग्रा में ज्योति ने राउंड-32 में थाईलैंड की प्रावानावित मिसरी को 1-0 से हराया, लेकिन राउंड-16 में तुर्कमेनिस्तान की लोहोवा मारिया से वे 0-10 से हार गईं। इसी वर्ग में अन्य भारतीय अमीशा को राउंड-16 में वियतनाम की लान थी एनगुएन ने 5-0 से हराया।
कनोए के फाइनल में चम्पा ने किया निराश
नौकायान की कनोए स्पर्धा में भारत की चम्पा ने 161.63 का स्कोर किया। उन्होंने सेमीफाइनल में 176.14 अंक हासिल कर तीसरे स्थान पर रहते हुए फाइनल के लिए क्वालिफाई किया था। इस स्पर्धा का स्वर्ण चीन की शि चेन ने जीता। उन्होंने 110.32 का स्कोर किया। चीनी ताइपे की विहान चेन ने 111.14 के साथ रजत और थाईलैंड की अट्राचापोन दुवांगलावा ने 116.34 के साथ कांस्य पदक अपने नाम किया।