एशियन गेम्स 2018 के दसवें दिन भी भारत का पदक जीतने का सिलसिला जारी है।
- पुरुषों की 800 मीटर रेस में मंजीत सिंह ने गोल्ड मेडल जीता है। वहीं, जिंसन जॉन्सन को सिल्वर मेडल मिला।
- आज तीरंदाजी में पुरुषों की कंपाउंड टीम को सिल्वर मेडल से संतोष करना पड़ा। रोमांचक मुकाबले में दक्षिण कोरिया के हाथों भारतीय टीम को हार झेलनी पड़ी।
- इससे पहले महिलाओं की कंपाउंड टीम ने तीरंदाजी में रजत पदक हासिल किया है। टीम को फाइनल में दक्षिण कोरिया से हारकर रजत से संतोष करना पड़ा।
- वहीं, भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधू गोल्ड मेडल से चूक गई हैं। उन्हें सिल्वर मेडल से संतोष करना पड़ा।
- 200 मीटर सेमीफाइनल में हिमा दास गलत स्टार्ट की वजह से बाहर हो गईं। दुती चंद ने 200 मीटर के पहले सेमीफाइनल में पहले स्थान पर आकर फाइनल में जगह पक्की की।
नौवां दिन
इससे पहले, मुकाबले का नौवां दिन एथलेटिक्स में भारत के लिए सफलता से भरा रहा। भारत ने एथलेटिक्स में सोमवार को एक स्वर्ण और तीन रजत पदक जीते। स्वर्ण पदक पुरुष वर्ग की जैवलिन थ्रो इवेंट में नीरज चोपड़ा ने 88.06 मीटर का थ्रो फेंककर जीता। भारत के लिए एथलेटिक्स के तीन रजत 400 मीटर बाधा दौड़ में धारुन अय्यासामी, महिलाओं की 3000 मीटर स्टीपलचेस इवेंट में सुधा सिंह और महिलाओं की लांग जंप में नीना वरकिल ने जीते। फाइनल रेस में धारुन अय्यासामी ने 48.96 सेकेंड का समय निकालते हुए दूसरा स्थान हासिल किया जबकि सुधा ने 9:40.03 के समय के साथ रजत अपने नाम किया।