टेबल टेनिस में महिलाओं के बाद पुरुष टीम ने गोल्ड मेडल अपने नाम किया है। भारत ने नाइजीरिया को हराकर मेन्स टीम इवेंट का मैच जीत लिया है।
भारत ने पुरुष टीम इवेंट के आखिरी डबल्स मुकाबले में नाइजीरिया की जोड़ी को 3-0 से हराया। इसके साथ ही मैच भी 3-0 से अपने नाम किया। भारत के खाते में कुल 9 गोल्ड मेडल आ चुके हैं।
फाइनल के पहले मैच में (एकल वर्ग) अचंता शरथ कमल, दूसरे मैच में साथियान गणासेकरन और तीसरे मैच (युगल वर्ग) में हरमीत देसाई और साथियान गणासेकरन ने जीत हासिल की। राष्ट्रमंडल खेलों में टेबल टेनिस को शामिल किए जाने के बाद यह पहली बार है जब भारत ने महिला और पुरुष दोनों वर्ग में टीम स्वर्ण पदक जीता है।
बता दें कि भारतीय पुरूष टेबल टेनिस टीम ने आज गत चैम्पियन सिंगापुर को हराकर 21वें राष्ट्रमंडल खेलों के फाइनल में प्रवेश किया था। वहीं, महिला टीम ने रविवार को सिंगापुर को हराकर पहली बार स्वर्ण जीता था।