भारतीय शटलर पी.वी. सिंधु ने कांस्य पदक जीत लिया है। सिंधु ने चीन की ही बिंग जियाओ को 21-13, 21-15 से हरा दिया है। इसके साथ हीदो ओलंपिक मेडल जीतने वाली पहली भारतीय महिला बन चुकी हैं।
देश की दिग्गज बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु शनिवार को हुए मुकाबले में भले ही गोल्ड मेडल नहीं जीत पाईं लेकिन ब्रॉन्ज मेडल यानी कांस्य पदक जीत उन्होंने इतिहास रच दिया है।
शनिवार को हुए सेमीफाइनल में पीवी सिंधु को विश्व की नंबर वन शटलर चीनी ताइपे की ताई जू-यिंग से हार का सामना करना पड़ा था। वहीं, आज रविवार को कांस्य पदक जीत भारत की झोली में इस बार के टोक्यो ओलंपिक 2020में अब तक तीन मेडल आ चुके हैं।
रियो ओलंपिक में भी सिंधु ने रजत पकद जीता था। टोक्यो ओलंपिक में सिंधु ने दूसरे गेम में भी बढ़त बनाते हुए शानदार प्रदर्शन किया।