लॉस एंजिलिस 2028 ओलंपिक खेलों की मेजबानी का दावा पेश करेगा जिससे 2024 खेलों की मेजबानी के लिए पेरिस का रास्ता साफ हो गया है।
इसी साल सितंबर में पेरू में अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक परिषद (आइओसी) की बैठक में इस पर अंतिम मुहर लगेगी। वहीं 2020 ओलंपिक टोक्यो (जापान) में होंगे। लॉस एंजिलिस के मेयर एरिक गारसेटी ने कहा, "मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि अमेरिका फिर से ओलंपिक खेलों की मेजबानी करेगा।" उन्होंने कहा, "हम 2028 में खेलों को फिर लॉस एंजिलिस लेकर आयेंगे।"
पेरिस 2024 खेलों की मेजबानी की दौड़ में सबसे आगे हैं, जहां 1924 में भी ओलंपिक हुए थे। लॉस एंजिलिस पहले 2024 खेलों की मेजबानी की दौड़ में भी था लेकिन आईओसी अधिकारियों से बातचीत के बाद वह चार साल और इंतजार के लिये तैयार हो गया।
आइओसी के अध्यक्ष थॉमस बाक ने कहा, "आइओसी लॉस एंजिलिस ओलंपिक और पैरालंपिक कैंडिडेचर कमेटी के निर्णय का स्वागत करती है।' इस मेजबानी के साथ ही लॉस एंजिलिस, पेरिस और लंदन दुनिया के तीन ऐसे शहर बन जाएंगे, जिन्होंने तीन-तीन बार ओलंपिक खेलों का आयोजन किया है। अमेरिका ने आखिरी बार 1996 में अटलांटा में ओलंपिक खेलों की मेजबानी की थी, जबकि पहली बार साल 1904 में सेंट लुइस में ओलंपिक खेल हुए थे।
लॉस एंजिलिस ने इससे पहले 1932 और 1984 में ओलंपिक का आयोजन किया था। जबकि पेरिस ने 1900 और 1924 में मेजबानी की थी। लॉस एंजिलिस के मेयर एरिक गार्सेती ने कहा कि मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि ओलंपिक की अमेरिका में वापसी होने जा रही है।
गौरतलब है कि अमेरिका ने अभी तक सबसे ज्यादा 4 बार ग्रीष्मकालीन (1904, 1932, 1984, 1996) और चार बार शीतकालीन (1932, 1960, 1980, 2002) खेलों यानि कुल 8 बार ओलंपिक खेलों का आयोजन किया है। वहीं, फ्रांस 2 बार ग्रीष्मकालीन और 3 बार शीतकालीन ओलंपिक खेलों मेजबानी कर चुका है।