भारत ने फाइनल में ईरान को 38-29 से हराकर तीसरी बार खिताब जीता था। गोयल ने कहा, प्रत्येक खिलाड़ी को दस लाख रूपये दिये जाएंगे। कोच को भी पुरस्कृत किया जाएगा। हम इस खेल को ओलंपिक में जगह दिलाने के लिये भी प्रयास करेंगे। केवल क्रिकेट ही नहीं हम फुटबाल, हाकी और अन्य खेलों को भी बढ़ावा देना चाहते हैं। भारतीय कप्तान अनूप कुमार ने कहा कि भारत में कबड्डी लीग में खेलने के बाद विदेशी खिलाडि़यों के प्रदर्शन में सुधार हुआ है और इससे उनके लिये चुनौती कड़ी हो गयी है।
उन्होंने कहा, प्रतिस्पर्धा कड़ी हो गयी है लेकिन फायदा यह है कि यह हमारा ग्रामीण खेल है। हम बचपन से इसे खेलते हैं और उन्होंने हाल में इसे खेलना शुरू किया है।
भाषा