भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने ऐलान कर दिया है कि वह इमरान खान से दोस्ती निभाने के पहले सरकार से सलाह लेंगे। इमरान खान का प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ग्रहण समारोह होना है और पुराने दोस्त होने के नाते उन्होंने गावस्कर के अलावा पूर्व कप्तान कपिल देव और नवजोत सिंह सिद्धू को न्योता भेजा है। हालांकि सिद्धू तो जाने को तैयार हैं लेकिन कपिल देव भी सरकार की मंशा के बाद ही पाकिस्तान जाएंगे।
न्यूज़ एजेंसी एएनआई के मुताबिक, गावस्कर ने ‘इंडिया टुडे’ से कहा, ‘मैं सरकार से मंजूरी लेना चाहूंगा। भले ही मेरे पास समय हो, तब भी मैं उनके विचार जानना चाहूंगा कि क्या मुझे वहां का दौरा करना चाहिए।’ पूर्व भारतीय कप्तान ने कहा कि सुनिश्चित नहीं है कि वह समारोह में भाग ले पाएंगे या नहीं, क्योंकि उनकी अन्य प्रतिबद्धताएं भी हैं।
गावस्कर ने कहा, ‘मुझे शनिवार को ही निमंत्रण मिला है और यह निमंत्रण पत्र उनके (इमरान) कार्यालय, उनकी पार्टी की तरफ से आया है। एक तरह से आधिकारिक निमंत्रण नहीं दिया गया है। मैं यात्रा करना पसंद करूंगा लेकिन क्या मेरे लिये ऐसा संभव है यह अलग मामला है।’
उन्होंने कहा, ‘मैं ऐसा इसलिए कह रहा हूं क्योंकि मैं लॉर्ड्स में दूसरे टेस्ट मैच में कमेंट्री करने के लिए प्रतिबद्ध हूं। अभी तक जैसा मुझे पता है शपथ ग्रहण की तिथि तय नहीं है।’ गावस्कर ने कहा, ‘अगर यह 15 अगस्त होती है तो मैं नहीं जा पाऊंगा क्योंकि उस दिन मेरी मां का 93वां जन्मदिन है और इसके अलावा वह भारत का स्वतंत्रता दिवस है। उसी शाम मुझे बाकी तीन मैचों के लिए इंग्लैंड लौटना है।’