हाल ही में इंडोनेशिया में हुए एशियन गेम्स में भारत ने शानदार प्रदर्शन किया। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को एशियन गेम्स के मेडल विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित किया। इस दौरान उन्होंने खिलाड़ियों से बातचीत की। एशियन गेम्स में कुश्ती में कांस्य पदक जीतने वाली महिला पहलवान दिव्या काकरन ने खिलाड़ियों को होने वाली दिक्कतों को लेकर केजरीवाल के सामने तीखे सवाल रखे।
इसके आलावा दिव्या ने केजरीवाल पर मदद ना देने का भी आरोप लगाया। दिव्या ने केजरीवाल से कहा, 'मुझे जब कॉमनवेल्थ में गोल्ड मिला, तब मेरे लिए कुछ नहीं किया गया। गरीब बच्चों के बारे में कुछ सोचिए। जिस वक्त हमें मदद की जरूरत थी उस वक्त किसी ने मदद नहीं की।'
काकरन ने कहा, 'कॉमनवेल्थ में जब गोल्ड जीता तब भी मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जी ने बुलाया। मैंने कहा एशियन गेम्स की तैयारी के लिए कुछ चाहिए। मैंने लिखकर दिया लेकिन मेरा फोन भी नहीं उठाया गया। आज आप हमें सम्मानित कर रहे हो लेकिन जब जरूरत होती है तब कोई नहीं होता। अगर हमें सपोर्ट मिले तो हम ब्रॉन्ज की जगह गोल्ड ला सकते हैं।'
केजरीवाल ने दिया जवाब
काकरन की बात पर सीएम केजरीवाल ने कहा कि पहले बहुत सी बाधाएं थीं। आज जो हम ये सब कर पा रहे हैं वह सुप्रीम कोर्ट के निर्णय की वजह से है। कोर्ट ने कहा है कि हमें किसी निर्णय के लिए दूसरे से पूछने की जरूरत नहीं है। आपकी बात ठीक है। हम इसके लिए पॉलिसी लेकर आ रहे हैं। एक में अगर कोई भी नेशनल या स्टेट लेवल पर मेडल जीतता है तो उसका पूरा खर्चा सरकार उठाएगी।
देखें वीडियो-
I won a medal at Commonwealth Games&you told me I will receive more help in future,but my calls were not answered later. Good you are congratulating and rewarding us today but no support was given when we needed most: Bronze medalist at Asian Games Divya Kakran to Delhi CM (4.9) pic.twitter.com/3wo7vlwmI4
— ANI (@ANI) September 5, 2018
#WATCH Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal replies to Asian Games bronze medalist Divya Kakran on her statement 'Good you are congratulating and rewarding us today but there was no support when we needed it the most' (4.9.18) pic.twitter.com/0QrBktQsjB
— ANI (@ANI) September 5, 2018