Advertisement

कबड्डी को बढ़ावा देने के लिए युवराज ने पांच लाख रूपये दान दिए

भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह ने कबड्डी विश्व कप में राष्ट्रीय पुरूष टीम की जीत के बाद भारतीय कबड्डी को बढ़ावा देने के लिए क्राउड फंडिंग परियोजना में पांच लाख रूपये का योगदान दिया है।
कबड्डी को बढ़ावा देने के लिए युवराज ने पांच लाख रूपये दान दिए

प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार इस दौरान जो भी राशि जुटाई जाएगी उसकी पेशकश सम्मान के तौर पर भारतीय कबड्डी खिलाडि़यों को की जाएगी जो इस कोष का इस्तेमाल उभरते हुए नये खिलाडि़यों को बेहतर सुविधाएं मुहैया कराने और कबड्डी के विकास में कर सकेंगे।

युवराज ने विज्ञप्ति में कहा, कबड्डी के लिए कुछ करने का यह सही समय है, हमने हाल में कबड्डी विश्व कप जीता है। विश्व कप विजेता टीम का हिस्सा बनने वाला खिलाड़ी होने के कारण कबड्डी के विकास और अधिक खिलाडि़यों को जज्बे और गर्व के साथ इसके साथ जुड़ने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए मैं यह योगदान देना चाहता हूं।

भाषा

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad