भारत के लिये जसप्रीत कौर (38वां, 60वां मिनट) और रानी (40वां और 60वां) ने दो-दो गोल किये जबकि अमनदीप कौर (25वां) और वंदना कटारिया (45वां) ने एक एक गोल दागा।
अब भारत का सामना गुरूवार को क्वार्टर फाइनल में सिंगापुर से होगा।
इससे पहले भारत ने घाना को 13.0 और पोलैंड को 2.0 से हराया था।
अन्य क्वार्टर फाइनल मैचों में मलेशिया का सामना घाना से , कजाखस्तान का थाइलैंड और पोलैंड का रूस से मुकाबला होगा।