Advertisement

एफआइएच महिला हॉकी के क्वार्टर फाइनल में भारत

भारतीय हॉकी टीम एफआइएच महिला हॉकी विश्व लीग के क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई है। भारत ने थाईलैंड को पूल ए के मुकाबले में 6 . 0 से हराकर एफआइएच महिला हाकी विश्व लीग दूसरे दौर में पूल की शीर्ष टीम के रूप में क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया।
एफआइएच महिला हॉकी के क्वार्टर फाइनल में भारत

भारत के लिये जसप्रीत कौर (38वां, 60वां मिनट) और रानी (40वां और 60वां) ने दो-दो गोल किये जबकि अमनदीप कौर (25वां) और वंदना कटारिया (45वां) ने एक एक गोल दागा।

अब भारत का सामना गुरूवार को क्वार्टर फाइनल में सिंगापुर से होगा।

इससे पहले भारत ने घाना को 13.0 और पोलैंड को 2.0 से हराया था।

अन्य क्वार्टर फाइनल मैचों में मलेशिया का सामना घाना से , कजाखस्तान का थाइलैंड और पोलैंड का रूस से मुकाबला होगा।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad