Advertisement

विश्व कप: द.अफ्रीका ने वेस्ट इंडीज को 257 रन से रौंदा

कप्तान एबी डिविलियर्स के विश्व कप इतिहास के दूसरे सबसे तेज शतक के बाद इमरान ताहिर के फिरकी के जादू की बदौलत दक्षिण अफ्रीका ने पूल बी मैच में आज यहां वेस्टइंडीज के खिलाफ 257 रन की जीत दर्ज की जो विश्व कप इतिहास की संयुक्त रूप से सबसे बड़ी जीत है।
विश्व कप: द.अफ्रीका ने वेस्ट इंडीज को 257 रन से रौंदा

डिविलियर्स और ताहिर दोनों ने अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया।

डिविलियर्स ने सिर्फ 66 गेंद में नाबाद 162 रन की पारी खेली जिससे दक्षिण अफ्रीका ने पांच विकेट पर 408 रन बनाए जो विश्व कप का दूसरा सबसे बड़ा टीम स्कोर है। हाशिम अमला-88 गेंद में 65 रन, फाफ डु प्लेसिस-70 गेंद में 62 रन और रिली रोसेयु-39 गेंद में 61 रन ने भी दक्षिण अफ्रीका की ओर से अर्धशतक जमाए। विश्व कप में सर्वाधिक टीम स्कोर का रिकार्ड भारत के नाम है जिसने 2007 में त्रिनिदाद में बरमुडा के खिलाफ पांच विकेट पर 413 रन बनाए थे।

इसके जवाब में वेस्टइंडीज की टीम 33 .1 ओवर में 151 रन पर ही ढेर हो गई। वेस्टइंडीज की ओर से कप्तान जेसन होल्डर ने सर्वाधिक 56 रन बनाए जबकि ड्वेन स्मिथ ने 31 रन का योगदान दिया।

डिविलियर्स ने 52 गेंद में अर्धशतक जड़ते हुए वेस्टइंडीज के आक्रमण की धज्जियां उड़ाई और अपनी पारी में आठ छक्के और 14 चौके मारे। उन्होंने वेस्टइंडीज के अपने समकक्ष होल्डर को निशाना बनाते हुए उनके पारी के 48वें ओवर में 34 और अंतिम ओवर में 30 रन बटोरे। होल्डर ने 10 ओवर में 104 रन दिए जबकि उन्हें एक विकेट मिला। होल्डर के अंतिम दो ओवर में छह छक्के और पांच चौके लगे।

विश्व कप में सबसे तेज शतक का रिकार्ड आयरलैंड के केविन ओ ब्रायन ने नाम है जिन्होंने 2011 विश्व कप में बेंगलुरू में इंग्लैंड के खिलाफ 50 गेंद में सैकड़ा पूरा किया था।

दक्षिण अफ्रीका की यह तीन मैचों में दूसरी जीत है जबकि वेस्टइंडीज की चार मैचों में दूसरी हार है। दोनों ही टीमों के अब चार-चार अंक हैं।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad