नई दिल्ली में पिछले टूर्नामेंट में कांस्य पदक जीतकर इतिहास रचने वाली भारतीय महिला टीम ने तीन एकल और दोनों युगल मैच जीतकर यहां कुनशान स्पोर्ट्स सेंटर स्टेडियम में अधिकतम अंक हासिल किए। भारत के लिए मुकाबले की शुरुआत दुनिया की आठवें नंबर की खिलाड़ी साइना नेहवाल ने की और उन्होंने दुनिया की 74वें नंबर की खिलाड़ी सुआन यू वेंडी चेन को 22-20, 21-14 से हराकर भारत को 1-0 की बढ़त दिलाई।
विश्व चैम्पियनशिप में दो बार की कांस्य पदक विजेता पीवी सिंधू ने एकतरफा मुकाबले में जाय लेई को 25 मिनट में हराकर भारत को 2-0 से आगे किया। ज्वाला गुट्टा और अश्विनी पोनप्पा की महिला युगल जोड़ी ने इसके बाद वेंडी चेन और ग्रोन्या समरविले की जोड़ी को 28 मिनट में 21-9, 21-15 से हराया। दक्षिण एशियाई खेलों की स्वर्ण पदक विजेता रूतविका शिवानी गाडे ने तीसरे एकल में तिफानी हो को 21-5, 21-11 से शिकस्त दी जबकि सिक्की रेड्डी और सिंधू की जोड़ी ने लियान चू और जाय लेई की जोड़ी को 21-12, 21-12 से हराकर भारत की 5-0 से जीत सुनिश्चित की।
पहले एकल में साइना ने शुरुआत में 5-0 की बढ़त बनाई लेकिन वेंडी चेन ने स्कोर 7-8 कर दिया। साइना ने दोबारा 14-7 की बढ़त बनाई लेकिन विरोधी खिलाड़ी ने 19-19 के स्कोर पर बराबरी हासिल कर ली। साइना ने हालांकि 20-20 के स्कोर पर लगातार दो अंक के साथ पहला गेम जीत लिया। दूसरे गेम में वेंडी चेन ने 13-7 की बढ़त बनाई लेकिन साइना ने लगातार नौ अंक के साथ वापसी की और फिर आसानी से गेम और मैच जीत लिया। भारत ग्रुप डी के अगले मैच में कल जर्मनी से भिड़ेगा।