Advertisement

नवंबर में नवरातिलोवा संग खेलेंगे सानिया, पेस और भूपति

भारत के चोटी के टेनिस स्टार सानिया मिर्जा, लिएंडर पेस और महेश भूपति महान खिलाड़ी मार्टिना नवरातिलोवा के साथ मिलकर 27 नवंबर को यहां एक प्रदर्शनी मैच खेलेंगे।
नवंबर में नवरातिलोवा संग खेलेंगे सानिया, पेस और भूपति

ये चारों खिलाड़ी चार शहरों में चार टेस्ट शृंखलाएं खेलेंगे और मैचों से पहले युवा खिलाडि़यों के क्‍लिनिक का आयोजन करेंगे। जिन अन्य शहरों में ये मैच हो सकते हैं उनमें कोलकाता, बेंगलुरू और हैदराबाद शामिल हैं। मिश्रित युगल में साथ में दो ग्रैंडस्लैम जीतने वाले सानिया और भूपति इस मुकाबले में पेस और 58 वर्षीय नवरातिलोवा का सामना करेंगे। यह मैच तीन सेट का होगा जो आर के खन्ना स्टेडियम में खेला जाएगा।

यह पहल खिलाडि़यों ने स्वयं की है। पता चला है कि सानिया और लिएंडर ने पहले इस पर चर्चा की और बाद में इसको लेकर भूपति से बात की। डीएलटीए के निदेशक (संचालन) कर्नल रणबीर सिंह ने सब जूनियर राष्ट्रीय टेनिस चैंपियनशिप से इतर कहा, ‘ हां हम उस दिन के लिए तैयारियां कर रहे हैं। यह बहुत अच्छा है कि खिलाडि़यों ने यह पहल की है। हम मैच की मेजबानी के लिए तैयार हैं।’

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad