ये चारों खिलाड़ी चार शहरों में चार टेस्ट शृंखलाएं खेलेंगे और मैचों से पहले युवा खिलाडि़यों के क्लिनिक का आयोजन करेंगे। जिन अन्य शहरों में ये मैच हो सकते हैं उनमें कोलकाता, बेंगलुरू और हैदराबाद शामिल हैं। मिश्रित युगल में साथ में दो ग्रैंडस्लैम जीतने वाले सानिया और भूपति इस मुकाबले में पेस और 58 वर्षीय नवरातिलोवा का सामना करेंगे। यह मैच तीन सेट का होगा जो आर के खन्ना स्टेडियम में खेला जाएगा।
यह पहल खिलाडि़यों ने स्वयं की है। पता चला है कि सानिया और लिएंडर ने पहले इस पर चर्चा की और बाद में इसको लेकर भूपति से बात की। डीएलटीए के निदेशक (संचालन) कर्नल रणबीर सिंह ने सब जूनियर राष्ट्रीय टेनिस चैंपियनशिप से इतर कहा, ‘ हां हम उस दिन के लिए तैयारियां कर रहे हैं। यह बहुत अच्छा है कि खिलाडि़यों ने यह पहल की है। हम मैच की मेजबानी के लिए तैयार हैं।’