भारत ने गुरुवार को जर्मनी के म्यूनिख में मिश्रित टीम स्पर्धा में दोनों खिताब अपने नाम कर कुल पांच गोल्ड मेडल से आईएसएसएफ विश्व कप में अपना अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन दिखाया। भारत पांच गोल्ड और एक सिल्वर से पदक तालिका में शीर्ष पर रहा जबकि दूसरे स्थान पर काबिज चीन ने दो गोल्ड, दो सिल्वर और पांच ब्रॉन्ज से कुल नौ पदक हासिल किए।
मनु भाकर और सौरभ चौधरी के नाम एक और मेडल
अंजुम मोदगिल और दिव्यांश सिंह पंवार ने पहले 10 मीटर एयर राइफल मिश्रित टीम स्पर्धा में स्वर्ण पदक हासिल किया जबकि मनु भाकर और सौरभ चौधरी की युवा जोड़ी ने 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम स्पर्धा में पहला स्थान हासिल किया। इससे भारत ने साल के तीसरे आईएसएसएफ विश्व कप में शानदार प्रदर्शन दिखाया। बल्कि मिश्रित एयर राइफल में अपूर्वी चंदेला और दीपक कुमार को हमवतन जोड़ी से 2-16 से हार मिली जिससे उन्होंने एकमात्र सिल्वर मेडल प्राप्त किया।
अंजुम-दिव्यांश का लगातार दूसरा गोल्ड
मनु और सौरभ को एयर पिस्टल फाइनल्स में हालांकि ओलिना कोस्टेविच और ओलेह ओमेलचुक की यूक्रेन की अनुभवी जोड़ी से कड़ी चुनौती मिली लेकिन उन्होंने 17-9 से जीत हासिल की। अंजुम और दिव्यांश ने राउंड एक में 629.1 चौथी टीम के तौर पर क्वॉलिफाइ किया, वे अपूर्वी और दीपक से 0.1 अंक से आगे थे जिन्होंने पांचवें जोड़ी के रूप में क्वॉलफाइ किया। अंजुम और दिव्यांश की जोड़ी का विश्व कप में यह लगातार दूसरा गोल्ड मेडल है।
भारत के नाम रहे पांच गोल्ड और सात ओलंपिक कोटे
भारत के स्वर्ण विजेताओं में अपूर्वी चंदेला (10 मीटर एयर राइफल महिला), राही सरनोबत (25 मीटर पिस्टल स्पर्धा) और सौरभ चौधरी (10 मीटर एयर पिस्टल पुरूष) के अलावा अंतिम दिन मिश्रित टीम दो खिताब रहे। इससे पहले मनु भाकर 0.1 अंक से पदक से चूक गई, लेकिन उन्होने म्यूनिख में शूटिंग विश्व कप में महिलाओं की एयर पिस्टल में अधिक महत्वपूर्ण ओलंपिक कोटा पर कब्जा कर लिया। इस तरह भारत के पास सात ओलंपिक कोटे हो गए हैं। मनु ने टोक्यो 2020 के लिए भारत के लिए अंजुम मौदगिल, अपूर्वी चंदेला, सौरभ चौधरी, दिव्यांश सिंह पंवार, अभिषेक वर्मा और राही सरबत के बाद सातवां ओलंपिक कोटा स्थान जीता।
राही सरनोबत ने हासिल किया ओलिंपिक कोटा
इससे पहले महिला शूटर राही सरनोबत ने विश्व कप में सोमवार को महिलाओं की 25 मीटर पिस्टल का गोल्ड मेडल जीतकर ओलिंपिक कोटा हासिल किया था। सोमवार को निशानेबाजी के फाइनल में शानदार प्रदर्शन करते हुए उन्होंने कुल 37 निशाने लगाए थे। राही इससे पहले 2013 में चांगवन विश्व कप में भी गोल्ड मेडल जीत चुकी हैं।
सौरभ चोधरी ने तोड़े अपने ही रिकॉर्ड
17 साल के निशानेबाज सौरभ चोधरी ने पुरुषों के 10 मीटर एयर पिस्टल में नए विश्व रिकॉर्ड के साथ गोल्ड जीता था। इससे पहले सौरभ ने ना सिर्फ भारत को स्वर्ण पदक दिलाया बल्कि इस प्रक्रिया में सीनियर और जूनियर विश्व रिकॉर्ड भी बनाया। दिलचस्प बात यह है कि ये दोनों रिकॉर्ड इससे पहले भी उन्हीं के नाम पर थे। उनका पिछला सीनियर रिकॉर्ड 245 जबकि जूनियर विश्व रिकॉर्ड 245.5 अंक का था।
पहला गोल्ड अपूर्वी चंदेला ने जीता
साथ ही आईएसएसएफ विश्व कप का पहला गोल्ड भारत की अपूर्वी चंदेला ने जीता था। यह अपूर्वी का सीजन में दूसरा विश्व कप गोल्ड था। अपूर्वी ने रविवार को जर्मनी के म्यूनिख में 10 मीटर एयर राइफल का गोल्ड 0.1 पॉइंट से अपने नाम किया था। यह अपूर्वी के करिअर में चौथा आईएसएसएफ मेडल था।