मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अतिथि शिक्षकों को बड़ा तोहफा दिया है। सीएम चौहान ने अतिथि शिक्षकों के मानदेय में वृद्धि की हौजबकी शिक्षकों की भर्ती पर भी नया अपडेट दिया है। भोपाल में आयोजित अतिथि शिक्षक पंचायत में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने निम्न बड़ी घोषणाएं की हैं:
• अभी पीरियड के हिसाब से मानदेय मिलता है, जबकि अब महीने के हिसाब से मानदेय मिलेगा
• अतिथि शिक्षकों का वर्तमान मानदेय बढ़ा
1. अतिथि शिक्षक वर्ग-1 को 9 हजार के स्थान पर 18 हजार मिलेंगे
2. अतिथि शिक्षक वर्ग -2 को 7 हजार के स्थान पर 14 हजार मिलेंगे
3. अतिथि शिक्षक वर्ग-3 को 15 हजार के बजाय 10 हजार रुपये का मानदेय मिलेगा
• एक बार अनुबंध हो गया तो पूरे साल चलेगा
• शिक्षकों की भर्ती में अतिथि शिक्षकों का आरक्षण 50 फीसदी किया जाएगा
• अतिथि शिक्षकों को उच्च शिक्षा विभाग के अनुसार प्रतिवर्ष 4 और अधिकतम 20 अंक प्रदान किए जाएंगे
• महीने की निश्चित तारीख को मानदेय मिल जाए यह भी सुनिश्चित किया जाएगा
• गुरुजी की तरह एक योजना बनाई जाएगी, जिसमें पात्रता परीक्षा लेकर अतिथि शिक्षकों को नियमित करने की दिशा में आगे बढ़ा जा सके
गौरतलब है कि मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव नजदीक हैं। इस साल के अंत तक राज्य में चुनाव होने हैं। ऐसे में सीएम शिवराज सिंह चौहान सहित भारतीय जनता पार्टी का पूरा खेमा जी जान से प्रचार प्रसार में जुटा हुआ है। सीएम चौहान का अतिथि शिक्षकों को यह तोहफा एक मास्टरस्ट्रोक के रूप में भी देखा जा रहा है।