Advertisement

गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल की उपस्थिति में फिडे वर्ल्ड जूनियर चेस चैम्पियनशिप 2024 का समापन समारोह हुआ संपन्न

गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल की विशेष उपस्थिति में गांधीनगर स्थित गिफ्ट सिटी में फिडे वर्ल्ड...
गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल की उपस्थिति में फिडे वर्ल्ड जूनियर चेस चैम्पियनशिप 2024 का समापन समारोह हुआ संपन्न

गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल की विशेष उपस्थिति में गांधीनगर स्थित गिफ्ट सिटी में फिडे वर्ल्ड जूनियर चेस चैम्पियनशिप 2024 का समापन समारोह संपन्न हुआ। इस चैम्पियनशिप में 46 देशों के 225 से अधिक खिलाड़ी सहभागी हुए, जिसमें भारत की 5 बेटियों सहित 6 चेस खिलाड़ियों ने पदक-पुरस्कार जीते।

समापन समारोह में मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने प्रेरक आह्वान करते हुए कहा, 'इस चैम्पियनशिप के विश्व स्तरीय खिलाड़ी अनुभव व ज्ञान कौशल का लाभ अपने देश-राज्य के उभरते खिलाड़ियों को दें। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की प्रेरणा से देश में स्पोर्ट्स सेक्टर में बड़े बदलाव आए हैं। खिलाड़ियों को उचित मंच, बेहतर सुविधा एवं श्रेष्ठ स्पोर्ट्स इन्फ्रास्ट्रक्चर उपलब्ध होने लगा है।

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad