अभिनेता एवं नेता विजय करूर भगदड़ के पीड़ितों के परिवारों से सोमवार को यहां महाबलीपुरम में मुलाकात करेंगे। पार्टी के एक सूत्र ने यह जानकारी दी।
विजय की पार्टी तमिलगा वेत्री कझगम ने एक रिसॉर्ट में बैठक की व्यवस्था की है जहां 50 कमरे बुक किए गए हैं ताकि विजय शोक संतप्त परिवारों से व्यक्तिगत रूप से मिल सकें और अपनी संवेदना व्यक्त कर सकें।
न्यूज एजेंसी पीटीआई के अनुसार, अभिनेता विजय से मिलने के लिए भगदड़ पीड़ितों के परिवार वालों को चेन्नई ले जाया जा रहा है। टीवीके ने एक रिजॉर्ट में 27 अक्टूबर को इस मीटिंग का आयोजन किया है।
गौरतलब है कि 27 सितंबर को अभिनेता की रैली में मची भगदड़ में करीब 41 लोगों की जान चली गई थी। इसके अलावा 60 से ज्यादा लोग इस हादसे में घायल हो गए थे। मामले की जांच सीबीआई कर रही है। सीबीआई ने अपना काम शुरू कर दिया है और सुप्रीम कोर्ट ने मामले में स्वतंत्र जांच के आदेश दिए हुए हैं।