Advertisement

प्रधानमंत्री धन-धान्य कृषि योजना का असर! कृषि शेयरों में 13 प्रतिशत तक की तेजी

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा प्रधानमंत्री धन-धान्य कृषि योजना की घोषणा के बाद शनिवार को कृषि...
प्रधानमंत्री धन-धान्य कृषि योजना का असर! कृषि शेयरों में 13 प्रतिशत तक की तेजी

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा प्रधानमंत्री धन-धान्य कृषि योजना की घोषणा के बाद शनिवार को कृषि क्षेत्र से संबंधित शेयरों में 13 प्रतिशत तक की तेजी आई. इस योजना में कम पैदावार, आधुनिक फसल सघनता और औसत से कम ऋण मापदंडों वाले 100 जिलों को शामिल किया गया है.

बीएसई में कावेरी सीड कंपनी का शेयर 13.49 प्रतिशत बढ़कर 1,020.70 रुपये, मंगलम सीड्स 7.09 प्रतिशत बढ़कर 222 रुपये, नाथ बायो-जीन्स 5.77 प्रतिशत बढ़कर 178.60 रुपये, धानुका एग्रीटेक 2.61 प्रतिशत बढ़कर 1,479.35 रुपये और यूपीएल 0.94 प्रतिशत बढ़कर 609 रुपये पर पहुंच गया.

इसके अलावा पारादीप फॉस्फेट्स का शेयर 2.75 प्रतिशत बढ़कर 115.90 रुपये, राष्ट्रीय केमिकल्स एंड फर्टिलाइजर्स का शेयर 0.95 प्रतिशत बढ़कर 164.75 रुपये, बेयर क्रॉप साइंस का शेयर 0.67 प्रतिशत बढ़कर 5,148.25 रुपये पर पहुंच गया.

हालांकि, चंबल फर्टिलाइजर्स एंड केमिकल्स का शेयर 0.59 प्रतिशत घटकर 501.05 रुपये रह गया और टाटा केमिकल्स का शेयर 0.30 प्रतिशत घटकर 983.85 रुपये रह गया. मध्य सत्र के कारोबार में 30 शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 385.19 अंक बढ़कर 77,885.76 अंक पर पहुंच गया. लगातार आठवां बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री ने यह भी कहा कि इस योजना से 1.7 करोड़ किसानों को लाभ होगा.

गौरतलब है कि अपने बजट भाषण में वित्त मंत्री ने बताया कि सरकार पीएम धन धान्य कृषि योजना साझेदारी शुरू करेगी, जिसके तहत राज्य कम उत्पादकता और मध्यम उपज वाले 100 जिलों को कवर करेंगे, ताकि कृषि उत्पादकता बढ़ाई जा सके और सिंचाई सुविधाओं में सुधार हो सके। इससे 1.7 करोड़ से अधिक किसानों को लाभ होगा.

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad