Advertisement

अंगूरी भाभी ने ‘घर’ छोड़ दिया!

गजब हो गया है। विभूति जी और लड्डू के भैया की तो छोड़िए जो सुन रहा है वही दुखी है। भाभीजी घर पर हैं की भाभी यानी अंगूरी ने अपना घर यानी धारावाहिक छोड़ दिया है। पंगा कहीं और काम को लेकर हुआ है ऐसा बताया जा रहा है।
अंगूरी भाभी ने ‘घर’ छोड़ दिया!

अभिनेत्री शिल्पा शिंदे ने चर्चित कॉमेडी नाटक भाभीजी घर पर हैं छोड़ दिया है। उनका आरोप है कि शो के निर्माता उन्हें मानसिक रूप से प्रताड़ित करते थे। यूं अचानक धारावाहिक छोड़ने पर प्रोडक्शन हाउस ने अनुबंध का उल्लंघन करने के लिए उन्हें कानूनी नोटिस भेजा है।

अंगूरी भाभी ही भाभी जी घर पर हैं का सबसे चर्चित किरदार है। शिल्पा ने कहा कि समस्या तब शुरू हुई जब निर्माताओं ने उनसे उस अनुबंध पर हस्ताक्षर करने को कहा जिसमें शर्त रखी गई है कि वह कहीं और काम नहीं करेंगी। शिल्पा को इसी शर्त पर आपत्ति है। उनका मानना है कि इससे करिअर खराब होता है।

शिल्पा ने कहा, मैं इस शो को 25 दिन देती हूं। यदि मैं बचे समय में किसी और के साथ या किसी और शो में काम करूं तो किसी को आपत्ति नहीं होनी चाहिए। उन्होंने अनुबंध पर हस्ताक्षर करने के बजाय शो छोड़ना ठीक समझा।

झगड़े का क्या हल निकलेगा यह तो पता नहीं लेकिन इतना तो तय है कि अंगूरी भाभी के प्रशंसकों के बीच निराशा है और वे उन्हें मिस करेंगे। 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad