Advertisement

एक पैरा के बायोडेटा से एफटीआईआई अध्यक्ष बने गजेंद्र!

क्या सरकार ने अभिनेता गजेंद्र चौहान को उनके मात्रा एक पैराग्राफ वाले सीवी के आधार पर प्रतिष्ठित भारतीय फिल्म एंड टेलीविजन संस्थान (एफटीआईआई) का अध्यक्ष चुन लिया जिसमें मशहूर धारावाहिक महाभारत में युधिष्ठिर की भूमिका का उल्लेख था?
एक पैरा के बायोडेटा से एफटीआईआई अध्यक्ष बने गजेंद्र!

आरटीआई के जवाब में सूचना एवं प्रसारण मंत्राालय से मिली फाइल नोटिंग की प्रति को देखने पर एेसा ही लगता है। इस नोटिंग में कहा गया है, गजेंद्र चौहान वह अभिनेता हैं जो टीवी धारावाहिक महाभारत में सबसे अग्रज पांडव युद्धिष्ठिर की भूमिका के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने करीब 150 फिल्मों और 600 से अधिक टीवी धारावाहिकों में काम किया है। 

मंत्रालय की ओर से मुहैया कराए गए 281 पृष्ठों के रिकाॅर्ड में उन सभी बड़े लोगों के बायोडाटा का विवरण शामिल हैं जो एफटीआईआई अध्यक्ष पद के लिए प्रस्तावित नामों में शामिल थे, लेकिन चौहान की योग्यता से जुड़ा संदर्भ एक पैरा में दिया हुआ है।

आवेदनकर्ता ने गजेंद्र चौहान की शैक्षणिक और पेशवेर योग्यता के बारे में जानकारी मांगी थी जिनको आधार बनाकर उन्हें एफटीआईआई का अध्यक्ष चुना गया। राजग सरकार ने भाजपा के साथ लंबे समय से जुड़े चौहान को एफटीआईआई सोसायटी का अध्यक्ष एंव संचालन परिषद का चेयरमैन नियुक्त किया है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad