Advertisement

कोरोनावायरस के चलते अब आईपीएल भी संकट में, रद्द करने के लिए मद्रास हाईकोर्ट में याचिका दायर

कोरोना वायरस का प्रकोप पूरी दुनिया में बढ़ता ही जा रहा है। कईं खेलों को इस जानलेवा वायरस के कारण रद्द...
कोरोनावायरस के चलते अब आईपीएल भी संकट में, रद्द करने के लिए मद्रास हाईकोर्ट में याचिका दायर

कोरोना वायरस का प्रकोप पूरी दुनिया में बढ़ता ही जा रहा है। कईं खेलों को इस जानलेवा वायरस के कारण रद्द तक करना पड़ा है तो कईं खिलाड़ियों ने इसके डर से अलग-अलग खेलों से अपना नाम भी वापस ले लिया है। जिसके चलते अब इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 13वें सीजन पर भी संकट के बादल मंडर रहे हैं। लीग का पहला मैच इसी महीने खेला जाएगा लेकिन उससे पहले बीसीसीआई से आईपीएल रद्द करने की मांग की जा रही है। एडवोकेट जी एलेक्स बेंजिगर ने मद्रास हाईकोर्ट में याचिका दायर की है कि कोरोना वायरस के कारण आईपीएल का आगामी सीजन रद्द कर दिया जाए।

दुनिया भर में एक लाख से अधिक मामलें सामने आए

टूर्नामेंट का आयोजन 29 मार्च से 24 मई तक होना है। मामले को लेकर जस्टिस एमएम सुंद्रेश और कृष्णन रामास्वामी की बेंच 12 मार्च को सुनवाई करेगी। बता दें कि कोरोना वायरस के फैलने की शुरुआत चीन से हुई थी जिसके बाद यह दुनियाभर में फैल चुका है। कोरोना वायरस के दुनिया भर में एक लाख से अधिक मामलों की पुष्टि हो चुकी है। 

इटली की फुटबॉल लीग भी प्रभावित

याचिकाकर्ता ने कहा कि विश्व स्वास्थ्य संगठन की वेबसाइट के अनुसार, कोरोना वायरस की अब तक कोई दवा नहीं है और न ही इसे रोकने का कोई साधन है। यह दुनिया में बड़ी आपदा बनकर तेजी से फैल रहा है। याचिकाकर्ता ने आगे कहा कि इटली की सीरी-ए फुटबॉल लीग, जो दुनिया की सबसे पुरानी लीगों में से एक है, वो भी कोरोना वायरस से प्रभावित है। यहां सरकार ने सभी फुटबॉल मैच बंद स्टेडियम में खेले जाएंगे और किसी भी फैन को तीन अप्रैल तक फुटबॉल ग्राउंड पर आने की इजाजत नहीं होगी। हमें भी आईपीएल को लेकर सख्त कदम उठाने चाहिए। याचिकाकर्ता ने कहा कि उसने पहले संबंधित विभाग को भी पत्र लिखकर आईपीएल नहीं कराने की अपील की थी। लेकिन उन्हें कोई जवाब नहीं मिला।

सौरव गांगुली ने कहा आईपीएल को टाला नहीं जाएगा

आईपीएल के आयोजन को लेकर जताई जा रही आशंकाओं को बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने हाल में खारिज कर दिया था। उन्होंने कहा कि आईपीएल को टाला नहीं जाएगा और ये अपने तय समय पर ही आयोजित किया जाएगा। इससे पहले गांगुली ने कहा था कि आईपीएल पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार होगा। हर जगह टूर्नामेंट चल रहे हैं। इंग्लैंड की टीम श्रीलंका में है। दक्षिण अफ्रीका की टीम यहां है। कोई मसला नहीं है। उन्होंने कहा कि काउंटी टीमें दुनिया भर में यात्रा कर रही है। वे खेलने के लिये अबुधाबी, यूएई जा रही हैं। इसलिए किसी तरह की समस्या नहीं है। गांगुली से जब पूछा गया कि वह खिलाड़ियों और प्रशंसकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिये क्या किया जा रहा है तो उन्होंने कहा कि सभी तरह के एहतियाती उपाय किए जाएंगे।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad