Advertisement

मुंबई आतंकी हमला बरसी: आदित्यनाथ ने आतंकवाद के खात्मे के लिए एकजुट और संकल्पित होने का आह्वान किया

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वर्ष 2008 में 26 नवंबर को मुंबई में हुए आतंकी हमले में जान...
मुंबई आतंकी हमला बरसी: आदित्यनाथ ने आतंकवाद के खात्मे के लिए एकजुट और संकल्पित होने का आह्वान किया

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वर्ष 2008 में 26 नवंबर को मुंबई में हुए आतंकी हमले में जान गंवाने वालों को मंगलवार को श्रद्धांजलि देते हुए आतंकवाद के खात्मे के लिए एकजुट और संकल्पित होने का आह्वान किया।

मुंबई में आतंकी हमले की बरसी पर मुख्यमंत्री योगी ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘मुंबई 26/11 कायराना आतंकी हमले में अपनी जान गंवाने वाले निर्दोष नागरिकों को विनम्र श्रद्धांजलि तथा मानवता को कलंकित करती इस घटना में कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए अपने प्राणों की आहुति देने वाले मां भारती के वीर सपूतों को कोटिशः नमन!’’ योगी ने कहा ‘‘आइए, आतंकवाद की समाप्ति के लिए एकजुट और संकल्पित हों।’’

उप्र के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘26/11 के मुंबई आतंकी हमले में मातृभूमि की रक्षा के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान देने वाले सभी शहीद जवानों, पुलिस कर्मियों और निर्दोष नागरिकों को विनम्र श्रद्धांजलि।’’

मौर्य ने कहा, ‘‘मातृभूमि की रक्षा की खातिर अपना सर्वोच्च बलिदान देने के लिए भारतभूमि आप सभी की सदैव ऋणी एवं कृतज्ञ रहेगी।’’

पाकिस्तान से लश्कर-ए-तैयबा के 10 आतंकवादी 26 नवंबर 2008 को समुद्री मार्ग से आये और मुंबई में 60 घंटे की घेराबंदी के दौरान गोलीबारी कर 166 लोगों की हत्या कर दी। इस घटना में 18 सुरक्षाकर्मी शहीद हुए थे तथा कई अन्य घायल हुए थे। बाद में सुरक्षा बलों ने नौ आतंकवादियों को मार गिराया, जबकि एकमात्र जीवित पकड़ा गया हमलावर अजमल कसाब को नवंबर 2012 में फांसी दे दी गई।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad