Advertisement

आईएस के खिलाफ लड़ाई में आगे बढ़ रहा है अमेरिका : ट्रंप

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि अमेरिकी सैन्य बल इराक में अच्छा काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा क‌ि अमेरिका इस युद्ध पीड़ित देश में खूंखार आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) के खिलाफ अपनी लड़ाई में आगे बढ़ रहा है।
आईएस के खिलाफ लड़ाई में आगे बढ़ रहा है अमेरिका : ट्रंप

ट्रंप ने सीनेटरों और उनके जीवन साथियों के लिए कल आयोजित एक समारोह में कहा कि जवान बहुत अच्छा काम कर रहे हैं और परिणाम बहुत अच्छे हैं।  ट्रंप ने कहा कि  हम अच्छा कर रहे है। मैंने हाल में रक्षा मंत्री जनरल (सेवानिवृत्त) जेम्स मैटिस से लंबी बात की। हम इराक में वाकई अच्छा काम कर रहे हैं। हमारे जवान बहादुरी से लड़ रहे हैं और परिणाम बहुत अच्छे हैं और मैं चाहता हूं कि सभी लोग यह बात जानें।

इस समारोह में बड़ी संख्या में सीनेटरों ने हिस्सा लिया। समारोह में शामिल होने वाले सीनेटरों की सूची के अनुसार एकमात्र भारतीय अमेरिकी सीनेटर कमला हैरिस (डेमोक्रेटिक पार्टी) इसमें शामिल नहीं हुईं।

ट्रंप ने भरोसा जताया कि स्वास्थ्य सेवा विधेयक जो पिछले सप्ताह पारित नहीं हो सका था, वह अंतत: पारित होगा। (एजेंसीं)

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad