अमेरिका के वॉशिंगटन में एक ट्रेन पटरी से उतरकर हाइवे पर गिरने से अब तक तीन लोगों की मौत हो गई है और लगभग सौ लोग घायल हुए हैं।
An Amtrak passenger train traveling on a new route for the first time derailed in Washington (U.S), killing at least three people as cars plunged off a bridge onto a busy highway pic.twitter.com/DA9OfTL71u
— ANI (@ANI) December 19, 2017
हादसा सुबह 7 बजकर 33 मिनट पर टकोमा के पास हुआ जब सीएटल से पोर्टलैंड जाने वाली 501 नंबर की एमट्रैक ट्रेन के ज़्यादातर डिब्बे पटरी से उतरकर नीचे आई-5 हाइवे पर गिर गए।
अधिकारियों के मुताबिक राहत बचाव दल के लोग काम में जुटे हैं। मृतकों की संख्या बढने की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता है। वॉशिंगटन राज्य की यातायात प्रवक्ता ब्रूक बोवा ने बताया कि ट्रेन में 77 यात्री और चालक दल के सात सदस्य सवार थे। सिएटल और पोर्टलैंड, ओरेगन को जोड़ने वाले मार्ग पर चलने वाली यह ट्रेन एक नई हाईस्पीड रेल सेवा का हिस्सा है।
ट्रेन सोमवार को ही शुरू हुए नए हाई स्पीड रूट पर दौड़ रही थी तभी यह पटरी से उतर गई। ओवरब्रिज से सड़क पर गिरा ट्रेन का डिब्बा कई कारों को अपनी चपेट में ले आया। इसके बाद सड़क पर आवाजाही बाधित हो गई। सड़क पर जा रहे कई दोपहिया वाहन भी इस दुर्घटना के शिकार बने और कुछ लोगों की दुर्घटना स्थल पर ही मौत हो गई।