Advertisement

वॉशिंगटन में ट्रेन पटरी से उतरकर हाइवे पर गिरी, 3 की मौत, कई घायल

अमेरिका के वॉशिंगटन में एक ट्रेन पटरी से उतरकर हाइवे पर गिरने से अब तक तीन लोगों की मौत हो गई है और लगभग...
वॉशिंगटन में ट्रेन पटरी से उतरकर हाइवे पर गिरी, 3 की मौत, कई घायल

अमेरिका के वॉशिंगटन में एक ट्रेन पटरी से उतरकर हाइवे पर गिरने से अब तक तीन लोगों की मौत हो गई है और लगभग सौ लोग घायल हुए हैं।

हादसा सुबह 7 बजकर 33 मिनट पर टकोमा के पास हुआ जब सीएटल से पोर्टलैंड जाने वाली 501 नंबर की एमट्रैक ट्रेन के ज़्यादातर डिब्बे पटरी से उतरकर नीचे आई-5 हाइवे पर गिर गए।

अधिकारियों के मुताबिक राहत बचाव दल के लोग काम में जुटे हैं। मृतकों की संख्या बढने की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता है। वॉशिंगटन राज्य की यातायात प्रवक्ता ब्रूक बोवा ने बताया कि ट्रेन में 77 यात्री और चालक दल के सात सदस्य सवार थे। सिएटल और पोर्टलैंड, ओरेगन को जोड़ने वाले मार्ग पर चलने वाली यह ट्रेन एक नई हाईस्पीड रेल सेवा का हिस्सा है।

ट्रेन सोमवार को ही शुरू हुए नए हाई स्पीड रूट पर दौड़ रही थी तभी यह पटरी से उतर गई। ओवरब्रिज से सड़क पर गिरा ट्रेन का डिब्बा कई कारों को अपनी चपेट में ले आया। इसके बाद सड़क पर आवाजाही बाधित हो गई। सड़क पर जा रहे कई दोपहिया वाहन भी इस दुर्घटना के शिकार बने और कुछ लोगों की दुर्घटना स्थल पर ही मौत हो गई। 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad