Advertisement

धमाके से व्हाइट हाउस में अफरा-तफरी

वॉशिंगटन में अमेरिकी राष्ट्रपति के निवास स्थान ह्वाइट हाउस में जोरदार धमाके की वजह से वहां अफरा-तफरी मच गई। धमाके के कुछ ही देर बाद राष्ट्रपति ओबामा अपने परिवार के साथ के ह्वाइट हाउस के दक्षिणी आंगन से एक हेलिकॉप्टर में बाहर निकलने वाले थे।
धमाके से व्हाइट हाउस में अफरा-तफरी

बाद में सीक्रेट सर्विस ने बताया कि ह्वाइट हाउस के पास की गली में एक रेहड़ी में आग लगने की वजह से यह धमाका हुआ।

सीक्रेट सर्विस के प्रवक्ता ब्रायन लियरी ने बताया कि आग पर काबू पाया जा चुका है और रेहड़ी की जांच की जा रही है।

धमाके के एक घंटे बाद ओबामा और उनका परिवार व्हाइट हाउस से हेलिकॉप्टर की वजाय गाड़ियों से बाहर निकला। वे लोग अलाबामा के सेल्मा में नागरिक अधिकारों की पचासवीं सालगिरह के मार्च में शामिल होने जा रहे थे। 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad