Advertisement

दुनियाभर में कोरोना मामले 20 लाख से ज्यादा, 1,34,603 की मौत,अमेरिका में एक दिन में 2600 मौत

दुनियाभर में कोरोना वायरस से अब तक 20 लाख 83 हजार 33 लोग संक्रमित हो चुके हैं। एक लाख 34 हजार 603 की मौत हो चुकी...
दुनियाभर में कोरोना मामले 20 लाख से ज्यादा, 1,34,603 की मौत,अमेरिका में एक दिन में 2600 मौत

दुनियाभर में कोरोना वायरस से अब तक 20 लाख 83 हजार 33 लोग संक्रमित हो चुके हैं। एक लाख 34 हजार 603 की मौत हो चुकी है। राहत की बात ये कि इसी दौरान पांच लाख 10 हजार 171 मरीज स्वस्थ भी हुए। जॉन हॉपकिंस यूनिवर्सिटी के मुताबिक, अमेरिका में 24 घंटे में 2,600 लोगों ने दम तोड़ा है। जॉन हॉपकिंस यूनिवर्सिटी के मुताबिक, यहां अब तक कुल 30 हजार 844 जान गई है। वहीं, देश में संक्रमण के अब तक छह लाख 38 हजार मामले सामने आ चुके हैं।  

अमेरिका में 24 घंटे में 2600 की मौत

जॉन्स हॉपकिंस विश्वविद्यालय की रिपोर्ट के हवाले से जानकारी दी गई है कि कोरोना वायरस के कारण अमेरिका में बीते 24 घंटों में करीब 2600 लोगों की मौत हो गई। रिपोर्ट में कहा गया है कि यह अबतक की एक दिन में हुई सबसे अधिक मौतों की संख्या है।

अमेरिका में मरने वालों का आंकड़ा 27900

अमेरिका में कोरोना वायरस के कुल 6 लाख 44 हजार 89 मामले हैं और यहां 27 हजार 900 लोगों की मौत हो चुकी है। पिछले 24 घंटे में ही यहां 2600 से ज्यादा मौत हो चुकी हैं और बीते दिन में 2479 लोग इस वायरस के कारण अपनी जान गंवा बैठे हैं। यहां 30,172 नए मामले सामने आए हैं। अमेरिका में इस समय कोरोना वायरस के 5 लाख 66 हजार 859 एक्टिव पेशेंट हैं और यहां 48,701 लोग इस बीमारी से ठीक भी हो चुके हैं। अमेरिका में न्यूयॉर्क शहर पर कोविड-19 का सबसे ज्यादा असर देखा जा रहा है।

अमेरिका ने सबसे ज्यादा कोरोना टेस्टिंग कराई

दुनियाभर में सबसे ज्यादा कोरोना वायरस के मामलों की टेस्टिंग अमेरिका में कराई गई हैं। अमेरिका में अब तक 3,258,879 कोरोना वायरस की जांच कराई जा चुकी हैं।

दुनियाभर में 1 लाख 34 हजार से ज्यादा मौत

दुनियाभर में 1 लाख 34 हजार 603 लोगों की मौत इस जानलेवा वायरस ने ले ली है। विश्व के आंकड़े देखे तो 2 लाख 83 हजार 33 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं।

स्पेन में मौतों का आंकड़ा 18 हजार 812 हुआ

स्पेन में बुधवार को 557 लोगों की मौत हुई और छह हजार 599 नए केस मिले हैं। यहां अब तक 18 हजार 812 लोगों की जान जा चुकी है। वहीं, एक लाख 80 हजार 659 संक्रमित हैं। सरकार ने यहां लॉकडाउन नियमों में थोड़ी ढील दी है। कुछ व्यवसायों को फिर से शुरू किया गया है, जिससे अर्थव्यवस्था को गति मिल सके। मैन्युफैक्चरिंग, कंस्ट्रक्शन और कुछ सेवाओं में लोगों को काम पर लौटने की अनुमति दी जा रही है, लेकिन उन्हें सख्त सुरक्षा दिशानिर्देशों का पालन करना होगा।

कनाडा में संक्रमितों की संख्या 28 हजार के पार

कनाडा में अब तक 28 हजार 379 केस सामने आ चुके हैं, जबकि 1,010 मौत हो चुकी है। यहां अमेरिका और यूरोपीय देशों की तुलना में कम मौतें हुई हैं। लेकिन कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने कहा कि इसका यह मतलब बिल्कुल नहीं है कि यहां से प्रतिबंध जल्दी हटा दिए जाएं। कम से कम 1 मई तक तो बिल्कुल नहीं। ट्रूडो ने बुधवार को चेतावनी देते हुए कहा कि देश में लॉकडाउन अगले कुछ हफ्तों तक जारी रहेगा। उन्होंने कहा- अगर हम लॉकडाउन जल्दी खोलते हैं तो जो भी हम अभी कर रहे हैं, वह नहीं हो पाएगा।

पाकिस्तान में अब तक 117 की मौत

पाकिस्तान के डॉन न्यूज के मुताबिक, देश में कोरोना के मामलों की संख्या छह हजार 297 हो चुकी है। वहीं, यहां 117 लोगों की मौत हो चुकी है। देश में 1,446 लोग ठीक हो चुके हैं। पंजाब प्रांत से सबसे ज्यादा तीन हजार 16 केस, सिंध प्रांत से 1,688 केस सामने आए हैं। खैबर पख्तूनख्वा में 47 नए मामले मिले। इनमें ज्यादातर तब्लीगी जमात के लोग हैं। वहीं, बलूचिस्तान प्रांत के गवर्नर के अनुसार, यहां कुल 281 केस मिल चुके हैं। मंगलवार को प्रधानमंत्री इमरान खान ने कुछ सेक्टर में राहत देते हुए देशभर में लॉकडाउन बढ़ाने की घोषणा की। देश में इस महीनेभर लॉकडाउन लगा रहेगा।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad