Advertisement

पूर्वोत्तर राज्यों के प्राइमरी में ट्रंप, हिलेरी ने हासिल की बड़ी जीत

अमेरिका के राष्ट्रपति पद के चुनाव में रिपब्लिकन उम्मीदवार बनने के शीर्ष दावेदार डोनाल्ड ट्रंप ने सभी पांच पूर्वोत्त्तर राज्यों में हुए प्राइमरी चुनाव में बड़ी जीत दर्ज कर ली है। वहीं डेमोक्रेटिक उम्मीदवार बनने की शीर्ष दावेदार हिलेरी क्लिंटन ने भी चार राज्यों में जीत दर्ज कर अपनी बढ़त को और मजबूत बनाया है।
पूर्वोत्तर राज्यों के प्राइमरी में ट्रंप, हिलेरी ने हासिल की बड़ी जीत

इसी साल नवंबर में होने वाले अमेरिकी राष्ट्रपति के चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप और हिलेरी क्लिंटन आमने-सामने खड़े होने की दिशा में एक कदम और आगे बढ़ गए हैं। कल हुए पांच पूर्वोत्त्तर राज्यों के प्राइमरी चुनाव में 69 वर्षीय ट्रंप ने मेरीलैंड, कनेक्टिकट, डेलावेयर, पेनसिल्वेनिया और रोड आइलैंड में बड़ी जीत दर्ज की। ट्रंप ने पांच राज्यों में 50 प्रतिशत से अधिक मत हासिल किए। इस जीत के साथ ही उनकी डेलीगेट संख्या बढ़कर 950 हो गई है। रियल एस्टेट कारोबारी ने जीत के बाद अपने भाषण में कहा, यह मेरे लिए हमारी सबसे बड़ी रात है। मैं स्वयं को संभावित उम्मीदवार मानता हूं। इन राज्यों में मिली जीत के बाद ट्रंप की रिपब्लिकन उम्मीदवारी जीतने की संभावना और प्रबल हो गई है लेकिन वह अब भी रिपब्लिकन उम्मीदवार बनने के लिए आवश्यक 1237 डेलीगेट पाने से लगभग 300 डेलीगेट्स पीछे हैं। ट्रंप के मुख्य रिपब्लिकन प्रतिद्वंद्वी टेड क्रूज के पास ताजा प्राइमरी परिणाम के बाद 569 डेलीगेट का समर्थन है और जुलाई में होने वाले कन्वेंशन से पहले अब उनका उम्मीदवार बनना असंभव है। हालांकि ट्रंप ने इन राज्यों में जीत दर्ज कर अपने समर्थक डेलीगेट की संख्या में इजाफा कर लिया है लेकिन उनका पार्टी उम्मीदवार बनना अभी तय नहीं है।

 

दूसरी ओर, हिलेरी (68) ने मेरीलैंड, कनेक्टिकट, डेलावेयर और पेनसिल्वेनिया में जीत हासिल की जबकि उनके प्रतिद्वंद्वी बर्नी सैंडर्स रोड आइलैंड में विजयी रहे। हिलेरी के चार राज्यों में जीत प्राप्त करने के बाद ऐसा प्रतीत हो रहा है कि वह राष्ट्रपति पद के चुनाव में किसी बड़े राजनीतिक दल की उम्मीदवारी जीतने वाली पहली महिला बनने की ओर मजबूती से आगे बढ़ रही हैं। हिलेरी के पास अब 2026 डेलीगेट का समर्थन है जबकि सैंडर्स के पास 1291 डेलीगेट हैं। इससे पहले भी हिलेरी ने न्यूयार्क में जबर्दस्त जीत प्राप्त की थी जिसने सैंडर्स की लय को धक्का पहुंचाया था। हिलेरी ने आम चुनाव में ट्रंप के साथ मुकाबले की संभावना जताई जो महिला मतदाताओं पर केंद्रित हो सकता है। उन्होंने कहा, कुछ दिन पहले ट्रंप ने मुझ पर महिला कार्ड खेलने का आरोप लगाया था। हिलेरी ने कहा, यदि महिलाओं के स्वास्थ्य देखभाल, वैतनिक, पारिवारिक अवकाश और समान वेतन के लिए लड़ना महिला कार्ड खेलना है, तो मेरा मुकाबला करें। अब आगामी मंगलवार को इंडियाना में प्राइमरी चुनाव होने हैं जहां ट्रंप को आवश्यक डेलीगेट का समर्थन प्राप्त करने से रोकने के लिए क्रूज और कैसिच ने रणनीतिक गठजोड़ किया है। इस गठजोड़ के तहत कैसिच इंडियाना में प्रचार नहीं कर रहे जबकि क्रूज न्यू मेक्सिको और ओरेगन में प्रचार नहीं कर रहे।

 

Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad