Advertisement

ट्रंप ने कहा, भारतीय छात्रों को नहीं निकालना चाहिए

अमेरिका में राष्ट्रपति पद के लिए रिपब्लिकन पार्टी की ओर से दावेदारी की होड़ में सबसे आगे चल रहे अरबपति कारोबारी डोनाल्ड ट्रंप ने भारतीय छात्रों के पक्ष में आवाज उठाते हुए कहा है कि अमेरिका में पढ़ रहे इन भारतीयों छात्रों को डिग्री मिलते ही बाहर नहीं निकाला जाना चाहिए क्योंकि देश को उनके जैसे तेज-तर्रार लोगों की जरूरत है।
ट्रंप ने कहा, भारतीय छात्रों को नहीं निकालना चाहिए

फॉक्स न्यूज के साथ एक साक्षात्कार में कानूनी आव्रजन पर जब ट्रंप से राय मांगी गई तो उन्होंने कहा, हमें चाहे अच्छा लगे या नही, वे भुगतान करते हैं,...हम बहुत लोगों को शिक्षा देते हैं, जो बहुत तेज-तर्रार होते हैं। हमें देश में उन लोगों की जरूरत है। उन्होंने कहा, आप जानते हैं, वे हार्वर्ड जाते हैं, वे अपनी कक्षा में प्रथम हैं और वे भारत से हैं। वे वापस भारत जाते हैं और अपनी कंपनियां स्थापित करते हैं और संपत्ति अर्जित करते हैं और सबसे बड़ी बात कि वे बहुत लोगों को रोजगार देते हैं।

हालांकि अपने अभियान की शुरुआत से ही ट्रंप एच-बी वीजा कार्यक्रम को खत्म करने की वकालत करते रहे हैं क्योंकि उनका मानना है कि यह कार्यक्रम अमेरिकी कामगारों के लिए बहुत अनुचित है। भारत से हजारों युवा इसी वीजा पर अमेरिका की विभिन्न कंपनियों में काम करते हैं। जाहिर है कि ट्रंप एक ओर भारतीयों को मिल रही रोजगार की सुविधा छीनकर वापस अपने देश के लोगों को देना चाहते हैं और दूसरी ओर भारत के ऐसे तेजतर्रार दिमाग वाले छात्रों को अमेरिका में ही रोकने के पक्षधर हैं जो भारत में नई नौकरियां सृजित कर सकते हैं।

एच-1बी वीजा के कुछ पहलुओं के बारे में उन्होंने कहा, कई लोग इस देश में रहना चाहते हैं। मेरे ख्याल से कोई व्यक्ति जो इस देश में कॉलेज के दौरान वर्षों तक रहता है, उसे उसी दिन देश से बाहर नहीं निकाला जाना चाहिए जिस दिन वह स्नातक की डिग्री हासिल कर लेता है, जैसा कि हमलोग करते हैं। प्रमुख भारतीय आईटी कंपनियां और भारतीय आईटी पेशेवर इस एच-1बी वीजा कार्यक्रम का लाभ उठा रहे हैं।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad