Advertisement

न्यू हैंपशायर में ट्रंप और सैंडर्स की जीत, हिलेरी को झटका

बर्नी सैंडर्स ने अमेरिकी राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी के लिए न्यू हैंपशायर में आयोजित डेमोक्रेटिक प्राइमरी में हिलेरी क्लिंटन को हराकर एक बड़ी जीत हासिल की है। वहीं डोनाल्ड ट्रंप ने व्हाइट हाउस तक पहुंचने की इस दौड़ में एक बड़ी जीत हासिल करके रिपब्लिकन पार्टी की उम्मीदवारी के अग्रणी दावेदार की अपनी स्थिति को और मजबूत किया है।
न्यू हैंपशायर में ट्रंप और सैंडर्स की जीत, हिलेरी को झटका

वर्मोंट के 74 वर्षीय सीनेटर सैंडर्स को न्यू हैंपशायर में हिलेरी के हार मान लेने के बाद जीत मिली। डेमोक्रेटिक मतों में से एक तिहाई मतों की गिनती में ही सैंडर्स को 59 प्रतिशत वोट मिल गए थे जबकि हिलेरी के हिस्से में 38 प्रतिशत वोट आए थे। वहीं 69 वर्षीय ट्रंप दूसरे स्थान पर रहे ओहायो के गवर्नर जॉन कासिच से 18 हजार से ज्यादा वोटों और 18 प्रतिशत के अंतर से आगे रहे। जबकि अन्य उम्मीदवारों में रिपब्लिकन सदस्य और टेक्सास के सीनेटर टेड क्रूज, फ्लोरिडा के पूर्व गवर्नर जेब बुश और फ्लोरिडा के सीनेटर मार्को रूबियो तीसरा स्थान हासिल करने के लिए संघर्ष कर रहे हैं। एक तिहाई मतों की गणना पर आयोवा कॉकस जीतने वाले क्रूज के हिस्से में 12 प्रतिशत वोट आए थे जबकि बुश को 11 प्रतिशत वोट मिले थे।

 

कभी किसी सरकारी पद पर नहीं रहे अरबपति और रिएलिटी टीवी स्टार ट्रंप और स्वघोषित लोकतांत्रिक समाजवादी सैंडर्स ने जब अपने प्रचार अभियान शुरू किए थे, तब उन्हें लंबी दूरी तय कर सकने वाले बाहरी उम्मीदवारों के तौर पर देखा गया था। सीएनएन ने कहा कि इनकी जीत पेशेवर नेताओं को लेकर गहरी द्विदलीय असहमति दर्शाती है। यह जीत कहती है कि डेमोक्रेटिक और रिपब्लिकन उम्मीदवारी की इन दौड़ों में लंबा संघर्ष होगा। न्यू हैंपशायर प्राइमरी में हिलेरी की हार स्तब्ध कर देने वाली है क्योंकि आज से आठ साल पहले वह इस राज्य से अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के खिलाफ जीती थीं। कुछ सप्ताह तक सभी सर्वेक्षणों में हिलेरी सैंडर्स से आगे चल रही थीं। सैंडर्स ने अपनी जीत को एक राजनीतिक क्रांति बताया है जबकि हार स्वीकार करने के बाद हिलेरी ने कहा कि वह पीछे नहीं हट रही हैं।

 

अपनी जीत के बाद ट्रंप चेहरे पर मुस्कान लेकर मंच पर आए और अपने समर्थकों की भीड़ की ओर थंब्स अप का इशारा किया। ट्रंप ने कहा, हम अमेरिका को एक बार फिर से महान बनाने वाले हैं। इस भाषण की शुरूआत उन्होंने अपने दिवंगत माता-पिता, दिवंगत बड़े भाई और परिवार के अन्य सदस्यों का शुक्रिया अदा करते हुए की। सभी राष्ट्रीय सर्वेक्षणों में भारी अंतर से आगे चल रहे ट्रंप को पिछले सप्ताह आयोवा कॉकस में टेक्सास के सीनेटर क्रूज के हाथों भारी पराजय का सामना करना पड़ा था। व्हाइट हाउस तक पहुंचने की इस दौड़ का अगला पड़ाव अब साउथ कैरोलीना है।

 

हार मानने के बाद हिलेरी ने कहा कि जब पिछले वसंत में उन्होंने अपना प्रचार अभियान शुरू किया था तब वह जानती थीं कि यह आसान नहीं रहने वाला। अपने पति और पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन के साथ खड़ीं हिलेरी ने कहा, हम यही करने वाले हैं। अब हम इस अभियान को पूरे देश में ले जाएंगे। हम हर राज्य में एक-एक वोट के लिए लड़ेंगे। हम लोगों की जिंदगी में असल बदलाव लाने वाले वास्तविक हल के लिए लड़ने वाले हैं। न्यू हैंपशायर के कोनकोर्ड में एक स्कूल के जिम में अपने उत्साहित समर्थकों से सैंडर्स ने कहा कि लोगों ने यह संदेश दिया है कि देश की सरकार सभी लोगों की है, प्रचार में योगदान देने वाले चंद धनिक लोगों की नहीं।

 

Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad