Advertisement

भारत को ट्रंप ने भेजा शपथ ग्रहण समारोह का बुलावा, विदेश मंत्री जयशंकर करेंगे देश का प्रतिनिधित्व

विदेश मंत्री एस जयशंकर 20 जनवरी को अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के शपथ ग्रहण...
भारत को ट्रंप ने भेजा शपथ ग्रहण समारोह का बुलावा, विदेश मंत्री जयशंकर करेंगे देश का प्रतिनिधित्व

विदेश मंत्री एस जयशंकर 20 जनवरी को अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के शपथ ग्रहण समारोह में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे।

विदेश मंत्रालय ने रविवार को बताया कि वाशिंगटन यात्रा के दौरान जयशंकर आगामी ट्रम्प प्रशासन के प्रतिनिधियों के साथ भी बैठक करेंगे।

इसमें कहा गया है, "ट्रम्प-वैन्स उद्घाटन समिति के निमंत्रण पर विदेश मंत्री एस जयशंकर, संयुक्त राज्य अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड जे. ट्रम्प के शपथ ग्रहण समारोह में भारत सरकार का प्रतिनिधित्व करेंगे।"

विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा, "यात्रा के दौरान विदेश मंत्री आगामी प्रशासन के प्रतिनिधियों के साथ-साथ उस अवसर पर अमेरिका आने वाले कुछ अन्य गणमान्य व्यक्तियों के साथ भी बैठक करेंगे।"

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad