Advertisement

ट्रंप ने की विवादास्पद ‘फेक न्यूज अवार्ड’ की घोषणा, इन्हें बताया विजेता

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने विवादास्पद और अनोखे ‘फेक न्यूज अवार्ड’ की घोषणा की।...
ट्रंप ने की विवादास्पद ‘फेक न्यूज अवार्ड’ की घोषणा, इन्हें बताया विजेता

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने विवादास्पद और अनोखे ‘फेक न्यूज अवार्ड’ की घोषणा की। उन्होंने ‘द न्यूयॉर्क टाइम्स’ को ‘फेक न्यूज अवार्ड’ का विजेता घोषित किया।

इसके अलावा ट्रंप का यह अनोखा पुरस्कार ‘एबीसी न्यूज, ‘सीएनएन, ‘टाइम’ और ‘द वाशिंगटन पोस्ट’ को भी दिया गया। ट्रंप ने कल ट्वीट कर इन पुरस्कारों की घोषणा की। उनके ‘फेक न्यूज अवार्ड’ की घोषणा करते ही वेबसाइट ‘जीओपी डॉट कॉम’ (जहां विजेताओं की सूची जारी की गई थी) ठप हो गई।

इस वेबसाइट में कहा गया, ‘वर्ष 2017 पूर्वाग्रह से प्रभावित, अनुचित समाचार कवरेज और यहां तक ‌कि नकली समाचारों से भरा रहा। अध्ययनों में पाया गया है कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बारे में दिखाए गए 90 प्रतिशत समाचार नकारात्मक थे।’

इसके बाद ट्रंप ने एक ट्वीट में कहा कि कुछ ‘बेहद भ्रष्ट एवं झूठे’ समाचारों के बावजूद ऐसे कई पत्रकार हैं जिनका वह सम्मान करते हैं। ट्रंप ने दो जनवरी को घोषणा की थी कि वह ‘झूठी एवं खराब पत्रकारिता’ करने वाले मीडिया समूहों को सम्मानित करेंगे।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad