Advertisement

मलिका के प्यार की जानकारी देने वाला पत्र 14 हजार पाउंड में बिका

महारानी एलिजाबेथ द्वितीय ने प्रिंस फिलिप से मोहब्बत होने की दास्तां जिस दो पन्ने की चिट्ठी में बयां की थी, उसे खरीदने के लिए नीलामी के दौरान आज लोगों ने बढ़-चढ़ कर बोली लगाई और अंतत: वह 14,000 पाउंड में बिका। इक्कीस साल की उम्र में राजकुमारी एलिजाबेथ ने शादी से कुछ ही महीने पहले 1947 में यह चिट्ठी लेखिका बेटी शॉ को लिखी थी।
मलिका के प्यार की जानकारी देने वाला पत्र 14 हजार पाउंड में बिका

इसमें एलिजाबेथ ने लिखा है कि कैसे वह प्रिंस फिलिप से मिलीं, किस प्रकार एक फोटोग्राफर ने उनका पीछा किया और कैसे दोनों ने लंदन के एक नाइट क्लब में डांस किया था। नीलामी से पहले आशा थी कि पत्र की बिक्री से 800 से 1,200 पाउंड मिलेंगे, लेकिन अनुमान से 18 गुना ज्यादा राशि, 14,000 पाउंड ने यह चिट्ठी बिकी।

चिप्पेनहम आक्शन रूम्स के रिचर्ड एडमंड्स ने इसे बेहतरीन परिणाम बताते हुए कहा, इतना महत्वपूर्ण दस्तावेज बेचना गौरव की बात है, विशेष रूप से ऐसे में जब देश महारानी का 90वां जन्मदिन मना रहा है। बीबीसी के अनुसार, खरीददार की पहचान जाहिर नहीं की गई है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad