इसमें एलिजाबेथ ने लिखा है कि कैसे वह प्रिंस फिलिप से मिलीं, किस प्रकार एक फोटोग्राफर ने उनका पीछा किया और कैसे दोनों ने लंदन के एक नाइट क्लब में डांस किया था। नीलामी से पहले आशा थी कि पत्र की बिक्री से 800 से 1,200 पाउंड मिलेंगे, लेकिन अनुमान से 18 गुना ज्यादा राशि, 14,000 पाउंड ने यह चिट्ठी बिकी।
चिप्पेनहम आक्शन रूम्स के रिचर्ड एडमंड्स ने इसे बेहतरीन परिणाम बताते हुए कहा, इतना महत्वपूर्ण दस्तावेज बेचना गौरव की बात है, विशेष रूप से ऐसे में जब देश महारानी का 90वां जन्मदिन मना रहा है। बीबीसी के अनुसार, खरीददार की पहचान जाहिर नहीं की गई है।