अफगानिस्तान की राजधानी काबुल के एयरपोर्ट के पास रविवार को एक बार फिर से धमाका हुआ है। सूत्रों का कहना है कि काबुल एयरपोर्ट के पास खाजा बघरा इलाके में एक आवासीय घर में रॉकेट जाकर गिरा है। इसके बाद आसपास के इलाकों में धुआं उठता हुआ दिखाई दे रहा है। इस धमाके में कितना नुकसान हुआ है इसकी पुष्टि अभी तक नहीं हो पाई है। हालाकि भारी नुकसान की आशंका जताई जा रही है।
रायटर ने दो अमेरिकी अधिकारियों के हवाले से बताया कि अमेरिका ने काबुल में संदिग्ध ISIS-K आतंकवादियों को निशाना बनाते हुए एक सैन्य हमला किया।
रॉयटर्स के मुताबिक, दो प्रत्यक्षदर्शियों ने कहा कि ऐसा प्रतीत होता है कि विस्फोट काबुल हवाईअड्डे के उत्तरी हिस्से के एक इलाके में एक घर से टकराने वाले रॉकेट के कारण हुआ था, लेकिन तत्काल कोई पुष्टि नहीं हुई। एपी के मुताबिक इसमें एक बच्चे की मौत हो गई है।
इससे पहले 26 अगस्त को काबुल एयरपोर्ट के बाद दो सीरियल धमाके हुए थे जिसमें 169 अफगानिस्तान नागरिकों और 13 अमेरिकी सैनिकों की जान चली गई थी।
ये धमाका ऐसे समय में हुआ जब अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने चेतावनी दी थी कि अगले 24 से 36 घंटे में काबुल एयरपोर्ट को आतंकी एक बार फिर निशाना बना सकते हैं।
खबर अपडेट हो रही है