Advertisement

पाक के पूर्व पीएम नवाज शरीफ की पत्नी का निधन, लंदन में चल रहा था इलाज

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की पत्नी कुलसुम नवाज का लंबी बीमारी के बाद मंगलवार को निधन...
पाक के पूर्व पीएम  नवाज शरीफ की पत्नी का निधन, लंदन में चल रहा था इलाज

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की पत्नी कुलसुम नवाज का लंबी बीमारी के बाद मंगलवार को निधन हो गया। कुलसुम नवाज का लंदन में इलाज चल रहा था। वे कैंसर से पीड़ित थीं। बताया जा रहा है कि सोमवार रात से ही कुलसुम नवाज वेंटिलेटर पर थीं। कुलसुम नवाज 68 वर्ष की थीं।

कुलसुम नवाज का जून, 2017 से ही लंदन में इलाज चल रहा था

पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज के अध्यक्ष शहबाज शरीफ और नवाज शरीफ के बेटे हुसैन नवाज ने उनमकी मृत्यु की खबर की पुष्टि की है।  कुलसुम नवाज का जून, 2017 से ही लंदन के हार्ले स्ट्रीट क्लिनिक में इलाज चल रहा था।

मिली जानकारी के मुताबिक, इलाज के दौरान ही उनके फेफड़े में संक्रमण हो गया था। सोमवार रात तक उनकी हालत ठीक थी। कुलसुम नवाज को थ्रोट कैंसर हो गया था और पिछले एक साल से ज्यादा से उनका इलाज चल रहा था।

तीन बार से ज्यादा पाकिस्तान की प्रथम महिला रहीं कुलसुम

तीन बार से ज्यादा पाकिस्तान की प्रथम महिला रहीं कुलसुम पिछले साल अगस्त लिंफोमा के पहले स्टेज में थीं। कैंसर का पता लगने के बाद उनका 5 बार कीमियोथेरेपी की गई और कई सर्जरी की गई। लिंफोमा कैंसर का खतरनाक स्टेज है।


 

 

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad