Advertisement

मोदी फिर टाइम की सौ प्रभावशाली लोगों की सूची के दावेदारों में

टाइम पत्रिका की 100 प्रभावशाली लोगों की सूची में स्थान पाने के दावेदारों में प्रधानमंत्री नरेंद्र...
मोदी फिर टाइम की सौ प्रभावशाली लोगों की सूची के दावेदारों में

टाइम पत्रिका की 100 प्रभावशाली लोगों की सूची में स्थान पाने के दावेदारों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, माइक्रोसॉफ्ट के भारतीय मूल के सीईओ सत्या नडेला, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, रूस के राष्ट्रपति ब्लादिमिर पुतिन और चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग भी शामिल हैं। इस सूची में उन लोगों को स्थान दिया जाता है जो समसामयिक विश्व पर अपना प्रभाव डाल रहे हैं.

पिछले एक दशक से भी अधिक समय से टाइम की प्रभावशाली लोगों की सालाना सूची बनाई जाती रही है जिसमें दुनिया भर में अपने-अपने क्षेत्रों में उल्लेखनीय काम करने वाले कलाकारों, नेताओं, वैज्ञानिकों, कार्यकर्ताओं और उद्यमियों को जगह मिलती है। इस वर्ष की सूची की घोषणा अगले महीने की जाएगी. सूची में नाम शामिल करने के बारे में अंतिम फैसला टाइम के संपादकों का होता है, लेकिन पत्रिका ने पाठकों से इस वर्ष की सर्वाधिक प्रभावशाली लोगों के बारे में ऑनलाइन वोट करने की अपील की है.

मोदी का नाम वर्ष 2016 और 2017 में भी दावेदारों की सूची में शामिल था। टाइम के संपादकों ने वर्ष 2015 में 100 सर्वाधिक प्रभावशाली लोगों में उनका नाम शामिल किया था। उस साल पत्रिका के लिए पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने मोदी पर एक लेख लिखा था।
इस साल की सूची में उत्तर कोरिया के किम जोंग-उन, पाकिस्तानी अमेरिकी अभिनेता कुमैल नानजीअनी, ट्रप की बेटी इवांका ट्रम, दामाद और वरिष्ठ सलाहकार जैरेड कशनर, फेसबुक के सीइओ मार्क जुकरबर्ग, अमेजन प्रमुख जेफ बेजोस, ब्रिटेन की राज परिवार के सदस्य प्रिंस हेनरी और उनकी पत्नी डचेस ऑफ कैंब्रिज कैथरीन, प्रिंस हेनरी और उनकी मंगेतर मेघन मर्कल और अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा के नाम भी शामिल हैं।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad