Advertisement

तालिबान के नेतृत्व वाली अफगान सरकार ने पाकिस्तान के इस दावे का खंडन किया कि भारतीय मिसाइल ने अफगानिस्तान पर हमला किया

काबुल में तालिबान के नेतृत्व वाली सरकार ने शनिवार को पाकिस्तान के इस दावे का खंडन किया कि भारतीय...
तालिबान के नेतृत्व वाली अफगान सरकार ने पाकिस्तान के इस दावे का खंडन किया कि भारतीय मिसाइल ने अफगानिस्तान पर हमला किया

काबुल में तालिबान के नेतृत्व वाली सरकार ने शनिवार को पाकिस्तान के इस दावे का खंडन किया कि भारतीय मिसाइल ने अफगानिस्तान पर हमला किया है और कहा कि ऐसी कोई घटना नहीं हुई है।

हुर्रियत रेडियो के अनुसार, अफगान रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता इनायतुल्ला ख्वारज़मी ने पाकिस्तान के दावों को "झूठा" करार दिया। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के आरोप "निराधार" हैं।

खामा प्रेस ने अफगान रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता के हवाले से बताया, "अफगानिस्तान पूरी तरह सुरक्षित है। ऐसी कोई घटना नहीं हुई है।" भारत ने पाकिस्तान के आरोपों को "झूठा" और "पूरी तरह हास्यास्पद दावा" बताया है।

पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट जनरल अहमद शरीफ चौधरी ने शनिवार सुबह दावा किया कि भारत द्वारा दागी गई मिसाइलों में से एक अफगान क्षेत्र में गिरी।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad