Advertisement

ब्राजील के स्वास्थ्य मंत्री पाजुएलो कोरोना से संक्रमित, पिछले 24 घंटे में 566 मरीजों की मौत

ब्राजील के स्वास्थ्य मंत्री एडुआरडो पाजुएलो कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं और वह अपने निवास पर...
ब्राजील के स्वास्थ्य मंत्री पाजुएलो कोरोना से संक्रमित, पिछले 24 घंटे में 566 मरीजों की मौत

ब्राजील के स्वास्थ्य मंत्री एडुआरडो पाजुएलो कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं और वह अपने निवास पर आईसोलेशन में हैं। स्थानीय मीडिया ने इसकी पुष्टि की।

पाजुएलो (57) को सितंबर में स्वास्थ्य मंत्री बनाया गया था। इससे पहले सरकार के सचिव लुईज एडुआरडो रामोस भी इस महामारी की चपेट में आए थे लेकिन उन्होंने इस सप्ताह बताया था कि वह अब स्वस्थ हो गए हैं। बता दें कि इससे पहले ब्राजील मंत्रिमंडल के कई सदस्य भी कोरोना की चपेट में आ चुके हैं।

देश में कोरोना से मरने वालों की संख्या 155000 के पार  

ब्राजील में कोरोना वायरस से पिछले 24 घंटे में 566 मरीजों की मौत के साथ ही यहां इससे मरनो वालों की संख्या 155403 हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार इस दौरान 24818 टेस्ट किए गए और अबतक कुल 5298772 टेस्ट किए जा चुके हैं। ब्राजील में गत 26 फरवरी को कोरोना का पहला मामला सामने आया था।

कोरोना से मौत के मामले में ब्राजील अमेरिका के बाद दूसरे स्थान पर है जबकि संक्रमितों के मामले में अमेरिका और भारत के बाद ब्राजील तीसरे स्थान पर है। ब्राजील के साओ पाउलो में इसका अत्याधिक प्रभाव है जहां कोरोना के 1073261 मामले सामने आए हैं और 38371 मौतें हुई है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad