Advertisement

ब्रिटेन: बर्मिंघम में चाकू से हुए हमले में दर्जनों घायल, पुलिसटीम जांच में जुटी

ब्रिटेन के बर्मिंघम में हैरान कर देने वाली वारदात सामने आई है। हमलावरों ने कई लोगों को चाकू मारकर घायल...
ब्रिटेन: बर्मिंघम में चाकू से हुए हमले में दर्जनों घायल, पुलिसटीम जांच में जुटी

ब्रिटेन के बर्मिंघम में हैरान कर देने वाली वारदात सामने आई है। हमलावरों ने कई लोगों को चाकू मारकर घायल कर दिया है। रविवार को घटी इस घटना को ब्रिटेन पुलिस ने बड़ी वारदात कहा है। वेस्ट मिडलैंड पुलिस ने अपने बयान में कहा है कि 12.30 बजे के आसपास बर्मिंघम में चाकू से हमला किए जाने की खबरें मिली है। आगे बयान में कहा गया है कि इस घटना के कुछ देर हीं इलाके में इसी तरह की अन्य घटनाओं की सूचना प्राप्त हुई।

वेस्ट मिडलैंड पुलिस ने कहा, "हमें इस बात की जानकारी है कई लोग घायल हुए हैं, लेकिन हमें इस वक्त ये जानकारी नहीं है कि कितने लोग घायल हुए हैं और उनकी क्या स्थिति है। सभी आपातकालीन सेवाएं एक साथ मिलकर काम कर रही हैं। इस बात को सुनिश्चित किया जा रहा है कि घायलों को चिकित्सा सुविधा मिले।"

ब्रिटेन टीवी चैनलों पर प्रसारित हो रहे वीडियो के मुताबिक सिटी सेंटर के कई इलाकों को घेराबंदी कर खाली कराया गया है। फॉरेंसिक सूट पहने पुलिसकर्मी जांच में जुटे हुए है। वेस्ट मिडलैंड पुलिस का कहना है, "किसी भी बात की पुष्टि करने से पहले हमें कुछ समय लगेगा। शुरुआती स्तर पर हादसे के कारणों पर कयास लगाना उचित नहीं है।"

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad