Advertisement

बांग्लादेश में आकाशीय बिजली से मरने वालों की तादाद 35 पहुंची

बांग्लादेश में आकाशीय बिजली गिरने से मरने वालों की संख्या आज बढ़ कर 35 हो गई। तेज गरमी के बाद राजधानी ढाका समेत 14 जिलों में गरज के साथ छींटे पड़ने से लोगों को राहत तो मिली लेकिन इसके साथ ही आकाश से बिजली गिरी जिससे 35 लोगों की मौत हो गई।
बांग्लादेश में आकाशीय बिजली से मरने वालों की तादाद 35 पहुंची

आकाशीय बिजली से पबना में सबसे ज्यादा आठ लोगों की मौत हो गई जबकि सिराजगंज और राजशाही में पांच-पांच लोगों की मौत हुई। किशोरगंज और ब्रामणबढि़या में चार-चार लोगों की मौत हो गई। राजधानी ढाका में इंजीनियरिंग कालेज के दो छात्रों की बारिश में फुटबाल खेलते समय बिजली गिरने से मौत हो गई।

 

देश के अन्य स्थानों से भी लोगों के मरने की खबर मिली है। मरने वालों में कुछ बच्चे भी शामिल हैं जो बारिश के दौरान खुले आसमान में खेल रहे थे। बहरहाल, आकाशीय बिजली के सबसे ज्यादा शिकार किसान हुए जो खेतों में काम कर रहे थे। इनमें कई किसान महिलाएं शामिल हैं। बांग्लादेश के मौसम वैज्ञानिक सुजित कुमार देब शर्मा ने बताया कि देश में हर साल तकरीबन 300 लोग आकाशीय बिजली के शिकार होते हैं।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad