दुनिया भर में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 21,82,197 हो गई है। मरने वाली की भी संख्या 145,521 तक पहुंच गई है। कोरोना संक्रमण का सबसे भयानक रूप अमेरिका में देखने को मिल रहा है। वहां 677,570 लोग इसके संक्रमण में आ चुके हैं। मरने वालों का भी आंकड़ा 34,617 तक पहुंच गया है।
दुनिया भर में कोरोना संक्रमण केसों को रिकॉर्ड करने वाली वेबसाइट वर्ल्डमीटर के अनुसार विश्व में 547,295 लोग रिकवर कर चुके हैं। बाकी 14,89,381 मरीजों में से से 56,588 की हालत अभी गंभीर है। अमेरिका में सबसे खराब हालत न्यूयॉर्क में हैं। वहां 226,198 लोग बीमार हो चुके हैं जबकि 16,106 लोगों की मौत हो चुकी है।
गुरुवार तक विश्व में कोरोना वायरस से 20 लाख 83 हजार 33 लोग संक्रमित हुए। एक लाख 34 हजार 603 की मौत हुई। राहत की बात ये कि इसी दौरान पांच लाख 10 हजार 171 मरीज स्वस्थ भी हुए। जॉन हॉपकिंस यूनिवर्सिटी के मुताबिक, अमेरिका में 24 घंटे में 2,600 लोगों ने दम तोड़ा है। जॉन हॉपकिंस यूनिवर्सिटी के मुताबिक, यहां अब तक कुल 30 हजार 844 जान गई है। वहीं, देश में संक्रमण के अब तक छह लाख 38 हजार मामले सामने आ चुके हैं।
जॉन्स हॉपकिंस विश्वविद्यालय की रिपोर्ट के हवाले से जानकारी दी गई है कि कोरोना वायरस के कारण अमेरिका में बीते 24 घंटों में करीब 2600 लोगों की मौत हो गई। रिपोर्ट में कहा गया है कि यह अबतक की एक दिन में हुई सबसे अधिक मौतों की संख्या है।
अमेरिका में कोरोना वायरस के कुल 6 लाख 44 हजार 89 मामले हैं और यहां 27 हजार 900 लोगों की मौत हो चुकी है। पिछले 24 घंटे में ही यहां 2600 से ज्यादा मौत हो चुकी हैं और बीते दिन में 2479 लोग इस वायरस के कारण अपनी जान गंवा बैठे हैं। यहां 30,172 नए मामले सामने आए हैं। अमेरिका में इस समय कोरोना वायरस के 5 लाख 66 हजार 859 एक्टिव पेशेंट हैं और यहां 48,701 लोग इस बीमारी से ठीक भी हो चुके हैं। अमेरिका में न्यूयॉर्क शहर पर कोविड-19 का सबसे ज्यादा असर देखा जा रहा है।