दुनियाभर में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज़ों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। अब यह संख्या 12 लाख पार कर गई है, जबकि 64,700 से अधिक लोगों की मौत हुई है। इटली में शनिवार को 681 लोगों की मौत के बाद आंकड़ा 15,000 के पार हो गया है। अमेरिका के न्यूयॉर्क में बीते 24 घंटों में 630 लोगों की मौत हुई है जिसके बाद अमेरिका में मौतों का आंकड़ा 8,400 हो गया है।
न्यूयॉर्क में 24 घण्टे में 630 मौत, ट्रम्प ने उतारी सेना
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि वह न्यूयॉर्क में एक हज़ार सैन्य मेडिकलकर्मियों को तैनात करने जा रहे हैं।
अमेरिका में न्यूयॉर्क कोरोना वायरस संक्रमण से सबसे ज़्यादा प्रभावित है। न्यूयॉर्क में अब तक एक दिन में सबसे ज़्यादा मौतें दर्ज की गई हैं। बीते चौबीस घंटों में यहां 630 मौतें हुई हैं. इस प्रांत में अब तक साढ़े तीन हज़ार से अधिक लोग मारे जा चुके हैं। गवर्नर एंड्रयू क्यूमो ने कहा है कि अभी सबसे बुरे हालात नहीं आए हैं और अस्पताल ऐसी स्थिति के लिए तैयार नहीं हैं। न्यूयॉर्क शहर के मेयर बिल डे ब्लासियो ने कहा है कि क़रीब पैंतालीस हज़ार अतिरिक्त मेडिकलकर्मियों की ज़रूरत अभी और पड़ेगी।
इटली में 15,362 लोगों की मौत
इटली में कोरोना वायरस के अब तक एक लाख 24 हजार 632 मामले दर्ज हुए हैं। यहां 15 हजार 362 लोगों की मौत हुई है। इटली में पिछले 24 घंटों में 681 लोगों की मौत हुई है। नागरिक सुरक्षा विभाग के प्रमुख एंजेलो बोरेली ने कहा कि शुक्रवार की तुलना में कोरोनावायरस के 2,886 नए मामले सामने आए हैं। बोरेली ने कहा कि 29,010 लोग अस्पताल में भर्ती हैं। देश में अब तक 20,996 मरीज ठीक हो चुके हैं।
फ्रांस में 24 घण्टे में 441 की मौत , मेडिकल ट्रायल को मंजूरी
फ्रांस में 24 घंटे में 441 लोगों की मौत हुई है। इसके साथ ही देशभर में मौतौं का आंकड़ा सात हजार 560 हो गया है। एक दिन पहले शुक्रवार को 588 लोगों की जान गई थी। देश में अभी 28 हजार 143 लोगों की इलाज चल रहा है। यहां अभी 89 हजार 953 लोग संक्रमित हैं।
वहीं फ़्रांस ने कोविड-19 से ठीक हुए मरीज़ों के रक्त प्लाज़मा को गंभीर रूप से बीमार मरीज़ों में चढ़ाने के मेडिकल ट्रायल को अनुमति दे दी है। प्लाज़मा में ऐसे एंटीबॉडीज़ होते हैं जो वायरस के ख़िलाफ़ शरीर में प्रतिरोधक क्षमता पैदा करते हैं। ये मेडिकल ट्रायल पेरिस के एक अस्पताल में भर्ती साठ मरीज़ों पर मंगलवार को शुरू होगा। इसी प्रकार के मेडिकल टेस्ट चीन और अमरीका में भी किए जा चुके हैं। अमेरिका में दवा के मानदंड तय करने वाले संस्थान एफ़डीए ने कहा है कि डाटा के मुताबिक ये इलाज कुछ हद तक कामयाब रहा है। एफ़डीए ने कोविड-19 से ठीक हुए मरीज़ों से प्लाज़मा दान करने की अपील भी की है।
ब्राजील में संक्रमितों की संख्या 10 हजार के पार
ब्राजील में 24 घंटों में कोरोनावायरस के मरीजों की संख्या 1,222 हो गई। इसके साथ ही संक्रमितों का आकंड़ा बढ़कर 10,278 पहुंच गया। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि 24 घंटों में 73 लोग मारे गए हैं। देश में अब कुल मौतें 445 हो गई है।
यूक्रेन में कोरोना के 1225 मामलों की पुष्टि
यूक्रेन में कोरोनावायरस के 1225 मामलों की पुष्टि हो चुकी है, जबकि मरने वालों का आंकड़ 32 पहुंच गया है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि अब तक 25 लोगों का सफलतापूर्वक इलाज किया जा चुका है और इन लोगों को छुट्टी दी जा चुकी है। यूक्रेन ने टेस्ला प्रमुख इलोन मस्क से अपील की है कि वे अपने कोरोनोवायरस मरीजों के लिए वेंटिलेटर्स की आपूर्ति करें। इसके बाद मस्क ने ट्वीट कर कहा था कि हम मदद के लिए तैयार हैं।