Advertisement

दुनिया में कोरोना से मरने वालों की संख्या चार लाख से ज्यादा, कुल केस 70 लाख के करीब

कोरोना वायरस का प्रकोप तेजी से दुनियाभर में फैलता जा रहा है। मरने वालों की संख्या बढ़कर चार लाख के पार...
दुनिया में कोरोना से मरने वालों की संख्या चार लाख से ज्यादा, कुल केस 70 लाख के करीब

कोरोना वायरस का प्रकोप तेजी से दुनियाभर में फैलता जा रहा है। मरने वालों की संख्या बढ़कर चार लाख के पार निकल गई है। worldometers.info के अनुसार, गत दिवस 4177 और लोगों की मौत के साथ ही कुल संख्या 401,623 हो गई। वैश्विक स्तर पर कोरोना वायरस के संक्रमण की स्थिति बेहद खराब होती जा रही है। कुल मरीजों की संख्या 70 लाख पर पहुंचने वाली है।

नए मरीज सवा लाख से ज्यादा

पिछले कई दिनों से दुनिया भर में करीब सवा लाख नए केस मिल रहे हैं। कोरोना के संक्रमित केस रिकॉर्ड करने वाली वेबसाइस worldometers.info के अनुसार, दुनिया भर में कुल नए केस 69,67,036 हो गई है। गत दिवस 126,715 नए केस मिले। दुनिया भर में 34,07,822 लोग ठीक हो चुके है जबकि 31,57,591 केस एक्टिव हैं। इनमें से 53,587 की हालत गंभीर है। दुनिया के करीब 76 फीसदी कोरोना के मामले सिर्फ 14 देशों से आए हैं। इन देशों में कोरोना पीड़ितों की संख्या 52 लाख है।

ब्राजील में अमेरिका से ज्यादा नए केस और मौतें

कोरोना ने सबसे ज्यादा कहर अमेरिका में बरपाया है। अमेरिका में मरीजों की संख्या 20 लाख के करीब पहुंच गई है। एक लाख 12 हजार से ज्यादा यहां मौतें हो चुकी हैं, लेकिन अब हर दिन ब्राजील में अमेरिका से ज्यादा कोरोना केस और मौतें दर्ज की जा रही हैं। पिछले 24 घंटे में ब्राजील में 27,581 नए केस आए और 1,008 मौतें हुईं जबकि अमेरिका में पिछले 24 घंटे में 25,273 नए केस आए और 971 मौतें हुई। ब्राजील में संक्रमण तेजी से फैल रहा है। ब्राजील के बाद रूस और भारत में संक्रमितों की संख्या दुनिया में सबसे ज्यादा तेजी से बढ़ रही है।

अमेरिका में पिछले 24 घंटे में 922 लोगों की मौत

जॉन्स हॉपकिंस यूनिवर्सिटी के मुताबिक अमेरिका में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस से 922 मौतें हुईं, अमेरिका में कोरोना वायरस से होने वाली मौत का आंकड़ा 1,09,042 पर पहुंच गया है। वहीं, वर्ल्डोमीटर के मुताबिक अमेरिका में मौत का आंकड़ा शनिवार सुबह आठ बजे तक 1,11,390 पर पहुंच गया है।

देश

केस

मौत

अमेरिका

1,965,588

111,386

ब्राजील

646,006

35,047

रूस

449,834

5,528

स्पेन

288,058

27,134

यूके

283,311

40,261

भारत

236,184

6649

इटली

234531

33774

फिजी ने खुद को किया कोरोना मुक्त घोषित

प्रशांत महासागर में स्थित फिजी ने खुद को कोरोना वायरस से मुक्त घोषित कर दिया है। देश में संक्रमित मिले सभी 18 लोगों के ठीक होने के बाद उसने यह निर्णय लिया। प्रधानमंत्री फ्रैंक बैनिमारामा ने शुक्रवार को ट्विटर पर लिखा कि अंतिम संक्रमित मरीज भी ठीक हो गया है। हमारे यहां कोरोना संक्रमण की जांच की संख्या बढ़ा दी गई है।

14 देशों में एक लाख से ज्यादा केस

ब्राजील, रूस, स्पेन, यूके, इटली, भारत में कोरोना मामलों की संख्या दो लाख पार हो चुकी है। इनके अलावा सात देश ऐसे हैं जहां एक लाख से ज्यादा कोरोना केस हैं। अमेरिका समेत इन 14 देशों में कुल 52 लाख केस हैं। छह देश (अमेरिका, स्पेन, इटली, फ्रांस, ब्रिटेन, ब्राजील) ऐसे हैं, जहां 25 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। अमेरिका में मौतों का आंकड़ा 1.11 लाख पार जा चुका है। चीन टॉप-17 संक्रमित देशों की लिस्ट से बाहर हो चुका है। वहीं भारत टॉप-6 देशों में शामिल हो गया है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad