अफगानिस्तान के घोर प्रांत की राजधानी फिरोजकोह में एक कार बम विस्फोट में मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 15 और घायलों की संख्या 151 हो गई है।
शहर के मुख्य अस्पताल के प्रमुख मोहम्मद उमर लालजाद ने आज बताया कि विस्फोट में मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 15 और घायलों की संख्या 151 हो गई है। घायलों में आठ की हालत गंभीर है।
इससे पहले लालजाद ने बताया था कि रविवार को फिरोजकोह में पुलिस मुख्यालय के समीप एक कार में बम विस्फोट हो 13 लोगों की मौत हो गई और 102 अन्य घायल हो गये है। किसी भी आतंकवादी समूह ने अभी तक इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।