यहां इकबाल कस्बा क्षेत्रा के गुलशन ए इकबाल पार्क में बड़ी संख्या में ईसाई लोग मौजूद थे जिनमें से अनेक इस आतंकी हमले में मारे गए। पंजाब प्रांत की सरकार के एक राहत अधिकारी ने कहा, मृतकों की संख्या 72 तक पहुंच गई है। राहत अभियान जारी है।
पार्क पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के गृहनगर लाहौर के एक पॉश इलाके में स्थित है। मरने वालों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं। हमले में 300 से ज्यादा लोग घायल भी हुए हैं और इनमें से अनेक की हालत गंभीर बताई जाती है।