Advertisement

लाहौर में आत्मघाती हमले में मरने वालों की संख्या 72 हुई

पाकिस्तान के लाहौर शहर में एक लोकप्रिय पार्क में कल तालिबान के भीषण आत्मघाती हमले में मरने वालों की संख्या 72 हो गई। हमले के समय पार्क में ईसाई लोग ईस्टर मना रहे थे।
लाहौर में आत्मघाती हमले में मरने वालों की संख्या 72 हुई

यहां इकबाल कस्बा क्षेत्रा के गुलशन ए इकबाल पार्क में बड़ी संख्या में ईसाई लोग मौजूद थे जिनमें से अनेक इस आतंकी हमले में मारे गए। पंजाब प्रांत की सरकार के एक राहत अधिकारी ने कहा, मृतकों की संख्या 72 तक पहुंच गई है। राहत अभियान जारी है।

 

पार्क पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के गृहनगर लाहौर के एक पॉश इलाके में स्थित है। मरने वालों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं। हमले में 300 से ज्यादा लोग घायल भी हुए हैं और इनमें से अनेक की हालत गंभीर बताई जाती है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad