दुनिया भर में कोरोना मरीजों की संख्या तेज रफ्तार से लगातार बढ़ रही हैं। कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 80 लाख तक पहुंच गई है। दुनिया में इस महामारी से चार लाख 36 हजार लोगों की मौत हो चुकी है। कोरोना महामारी के ये आंकड़े अमेरिका की हॉपकिंस यूनीवर्सिटी ने रिकॉर्ड किए हैं।
यूनीवर्सिटी के सेंटर फॉर सिस्टम्स साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसएसई) के आंकड़ों के अनुसार, दुनिया भर में अब तक 80,15,053 लोग संक्रमित हुए हैं। जबकि 436,322 लोगों की जान जा चुकी है।
अमेरिका में एक लाख 16 हजार की मौत
यूनीवर्सिटी के सेंटर फॉर सिस्टम्स साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसएसई) के आंकड़ों के अनुसार अमेरिका में स्थिति अभी भी सबसे खराब है। वहां कुल मरीजों की संख्या 2,113,372 हो चुकी है जबकि 116,135 लोगों की मौत हो चुकी है। यूनीवर्सिटी के अनुसार, अमेरिका में शुरू से ही संक्रमित लोगों की रफ्तार सबसे तेज है। इसी तरह मरने वालों की संख्या भी सबसे तेजी से बढ़ रही है।
इन देशों में भी स्थिति खराब
सीएसएसई के अनुसार ब्राजील दुनिया में दूसरा सबसे हालात वाला देश है। वहां 888,271 लोग संक्रमित हो चुकी हैं। इसके अलावा रूस (536,484), भारत (332,424), यूके (298,315), स्पेन (244,109), इटली (237,290), पेरू (232,992), फ्रांस (194,305), जर्मनी (187,682), ईरान (189,876), टर्की (179,831), चिली (179,436), मेक्सिको (150,264), पाकिस्तान (144,478), सऊदी अरब (132,048) और कनाडा (100,763) में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं।
इस महामारी से हुई मौतों के मामले में ब्राजील की स्थिति यूके से भी खराब हो गई है। अब ब्राजील अमेरिका के बाद दूसरे स्थान नंबर पर आ गया है। ब्राजील में 43,959 लोगों की मौत हो चुकी है। दस हजार से ज्यादा मौतों वाले देशों में यूके (41,821), इटली (34,371), फ्रांस (29,429), स्पेन (27,136) और मेक्सिको (17,580) शामिल हैं।
दुनिया में संक्रमण की दूसरी लहर
दरअसल, दुनिया में इस महामारी की दूसरी लहर दिखाई दे रही है। करीब दस दिन पहले तक दुनिया भर में रोजाना के नए मरीजों की संख्या एक लाख से नीचे आ गई थी। लेकिन पिछले दस दिनों से यह आंकड़ा फिर से एक लाख के ऊपर निकल गया है। कुछेक दिन तो यह आंकड़ा डेढ़ लाख के करीब भी पहुंच गया।
व्यापक संक्रमण का क्षेत्र बदला
गौर करने वाला एक तथ्य यह भी है कि अब दुनिया में इस महामारी का सबसे भयानक रूप उन देशों में दिखने लगा है, जहां अभी तक सीमित संक्रमण हो रहा था। जबकि पहले महामारी का भयानक रूप से झेल चुके देश खासकर यूरोपीय देशों में स्थिति अब कुछ हद तक काबू में आ चुकी है। अगर तेज संक्रमण वाले देशों की सूची पर गौर करें तो अब यह घनी आबादी वाले विकासशील देशों में स्थिति ज्यादा खराब हो रही है और मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है।