Advertisement

यूक्रेन संकट: खेरसॉन के गवर्नर का दावा- पूरी तरह से रूसियों से घिरा हुआ है शहर

रूस और यूक्रेन के बीच जंग जारी है और आज इस जंग का सातवां दिन है। रूस की सेना यूक्रेन की राजधानी कीव पर...
यूक्रेन संकट: खेरसॉन के गवर्नर का दावा- पूरी तरह से रूसियों से घिरा हुआ है शहर

रूस और यूक्रेन के बीच जंग जारी है और आज इस जंग का सातवां दिन है। रूस की सेना यूक्रेन की राजधानी कीव पर लगातार बमबारी कर रही है, मिसाइलें दाग रही है। राजधानी कीव और खार्कीव समेत कई प्रमुख शहरों को निशाना बनाया जा रहा है। अब खेरसॉन शहर पर रूसी सेना का कब्जा हो गया है। उसके सैनिक खेरसॉन में भी पहुंच गए हैं। शहर के गवर्नर ने दावा किया है कि शहर पूरी तरह से रूसियों से घिर गया है।

आज यूक्रेन-रूस के बीच दूसरे दौर की मीटिंग होनी है। उम्मीद जताई जा रही है कि इसमें कुछ समाधान निकल सकता है, जिससे युद्ध रुके। आज सुबह अमेरिकी राष्ट्रपति ने अपने संबोधन में कहा कि पुतिन ने यूक्रेन पर हमला करके बहुत बड़ी गलती की है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad