चीन से फैले कोरोना वायरस का कहर दुनिया भर में बड़े स्तर पर बढ़ता जा रहा है। कोरोना वायरस से व्हाइट हाउस का एक कर्मचारी संक्रमित पाया गया है। वहीं, चीन में लगातार तीसरे दिन भी कोई घरेलू मामला नहीं मिला है। इटली में एक दिन में 627 लोगों की मौत हुई है। इसके साथ ही इटली में मरने वालों का आंकड़ा 4000 पार कर चुका है। जर्मनी में 24 घंटे में कोरोना के 3000 नए मामले सामने आए हैं। ईरान में शुक्रवार को 149 लोगों की मौत हुई। दुनिया भर में यह आंकड़ा 11,385 हो चुका है। पूरी दुनिया में कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या 2 लाख से ज्यादा हो गई है।
इटली, ईरान और स्पेन में तेजी से बढ़ रहे हैं मामले
इटली कोरोना के कारण हुई मौतों के मामले में दुनिया में टॉप पर पहुंच चुका है। बीते दिन हुई 627 मौतों के बाद अब तक हुई मौतों का आंकड़ा 4031 पहुंच चुका है। इसके अलावा इटली में शुक्रवार को ही कोरोना के 5986 नए मामले भी देखने को मिले हैं। वहीं, स्पेन में भी मौत का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है। स्पेन में जहां बीते दिन 262 मौतें हुईं। वहीं, अब तक स्पेन में हुई मौतों का आंकड़ा 1093 पहुंच चुका है। स्पेन में भी 3 हजार से अधिक नए मामले देखने को मिले है।
149 नई मौतों के बाद ईरान में 1,433 पहुंचा मौत का आंकड़ा
वहीं, ईरान की बात की जाए तो यहां 149 नई मौतों के बाद आंकड़ा 1,433 पहुंच चुका है। यहां भी 1,237 नए केसों के साथ कुल संक्रमित लोगों की संख्या 19,644 हो चुकी है। अगर बात चीन की करें तो चीन में सिर्फ 7 लोगों की मौत कोरोना के कारण बीते दिन हुई है। 41 नए केसों के साथ यहां कुल संक्रमित लोगों की संख्या 81 हजार हो चुकी है। बता दें कि चीन में अब तक कोरोना के कारण 3,255 लोगों की मौत हो चुकी है।
व्हाइट हाउस तक पहुंचा कोरोना
अमेरिकी उपराष्ट्रपति माइक पेंस की टीम का एक कर्मचारी कोरोनोवायरस पॉजिटिव पाया गया है। व्हाइट हाउस कर्मियों में जानलेवा वायरस का यह पहला मामला है। अमेरिका में अब तक 230 लोगों की मौत हो चुकी है।
अमेरिका के रक्षा मंत्री ने भारत की पहल की प्रशंसा की
अमेरिका के रक्षा मंत्री मार्क एस्पर ने शुक्रवार को भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से टेलीफोन पर बातचीत की और दक्षेस देशों के लिए भारत की कोविड-19 पहल की प्रशंसा की। पेंटागन ने बताया कि दोनों नेताओं ने कोविड-19 वैश्विक महामारी पर चर्चा की और अपनी व्यापक वैश्विक साझेदारी को मजबूत करने वाली पहलों पर आगे बढ़ते रहने के लिए इस अवधि के दौरान करीबी संवाद बनाए रखने की प्रतिबद्धता जताई।
ब्रिटेन और अमेरिका में भी जारी है कोहराम
वहीं, ब्रिटेन और अमेरिका में कोरोना का कोहराम जारी है। ब्रिटेन में बीते दिन 33 नई मौते हुई है। यहां 3983 कुल संक्रमित लोगों की संख्या है। बीते दिन यहां कोरोना के 714 नए मामले देखने को मिले। ब्रिटेन में अब तक कोरोना से 177 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, अमेरिका में भी 54 मौतें पिछले 24 घंटों में हुई हैं। शुक्रवार को ही यहां 5709 नए मामले भी देखने को मिले हैं। अब तक कुल संक्रमित मामले 19,644 हो गए हैं। अमेरिका में कोरोना से अब तक 261 लोगों की मौत हो चुकी है।
जानिए कहां कितने मामले
चीन 81,008
इटली 47,021
स्पेन 21,510
जर्मनी 19848
ईरान 19,644
भारत में रविवार को जनता कर्फ्यू
भारत में अब तक इस वायरस से 223 लोग संक्रमित हुए हैं और अब भी 67,00 लोगों पर निगरानी रखी जा रही है। 223 में से चार लोगों की मौत हुई है और सभी चार की उम्र 64 साल से ऊपर है। वहीं, 23 लोग इलाज के बाद ठीक हुए हैं और घर लौट चुके हैं। 223 लोगों में विदेशी मूल के 32 नागरिक हैं।
पीएम मोदी ने की थी जनता कर्फ्यू की अपील
गौरतलब है कि देश को संबोधित करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने 22 मार्च को लोगों से जनता कर्फ्यू का पालन करने की अपील की थी। रविवार 22 मार्च 2020 को लोगों से प्रात: 7 बजे से शाम 9 बजे तक जनता कर्फ्यू का पालन करने की अपील की गई है।